Site icon NewSuperBharat

घालूवाल पंचायत ने कहा नशे को न जिन्दगी को हां – तहसीलदार जयमल सिंह

ऊना / 8 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

नशा मुक्त ऊना अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ऊना ने हर घर दस्तक अभियान शुरू किया है जो सभी ब्लॉक की पंचायतों में चल रहा है जिसको सफल बनाने के लिए जिला ऊना का पूरा प्रशासन हर पंचायत में हर घर तक पहुंच रहा है।

इसी अभियान के अंतर्गत आज घावलूवाल पंचायत में हर घर दस्तक अभियान आरंभ किया जिसकी अध्यक्षता तहसीलदार हरोली जयमल सिंह ने की।  इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरा ज़िला प्रशासन नशा मुक्त ऊना अभियान के हर घर में हर जन तक इस मेसेज को जनता तक पहुंचाएगा ताकि हर घर नशे के खिलाफ़ जागरुक हो सके। उन्होंने कहा हमें अपने बच्चों के ऊपर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। बच्चों को नशे से होने वाल दुष्प्रभावों बारे जागरूक करना बेहद आवश्यक है ताकि बच्चे नशे से दूर रह पाएं। 

इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान सोना एवं उप प्रधान अनिल जसवाल ने पंचायत टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ घर घर जाकर दस्तक दी और लोगो से अपील की कि नशामुक्त अभियान में जुड़कर समाज और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करें।

इस मौके नशामुक्त ऊना अभियान की टीम से हरोली ब्लॉक के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जयेंद्र हीर, सतपाल रणावत, परवेश रत्न, वार्ड सदस्य रीना देवी, वीरता, हरी सिंह  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रिंकू देवी, कमला देवी, पूनम, मीना कुमारी, प्रोमिला कुमारी, पंचायत सेक्रेटरी नीलम सहित  स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version