वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन
ऊना / 01 नवंबर / न्यू सुपर भारत
वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा पहली से चौथी के लिए ‘अबेकस मेकिंग प्रतियोगिता ‘ तथा कक्षा पाॅंचवीं से दसवीं के लिए ‘मेंहदी प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया। अबेकस मेकिंग प्रतियोगिता में स्ट्रॉबेरी ग्रुप में कक्षा प्रथम में से रूही रेहल प्रथम, परिषा द्वितीय तथा दिवांशी तृतीय स्थान पर रहे ।कक्षा दूसरी में से काशवी भारद्वाज प्रथम, अकिरादीप द्वितीय तथा गितेश ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे ।ग्रुप एप्पल में कक्षा तीसरी में से एलिसिया प्रथम, अवनी द्वितीय तथा दिवांशी तृतीय स्थान पर रहे ।
कक्षा चौथी में से अनाया चब्बा प्रथम ,अबनीत द्वितीय तथा कृतिका चौहान तृतीय स्थान पर रहे ।मेंहदी प्रतियोगिता में ऑरेंज ग्रुप में से श्रेया प्रथम, मनमीत कौर द्वितीय तथा कोमल तृतीय स्थान पर रहे। मैंगो ग्रुप में श्रेया प्रथम, समृद्धि द्वितीय तथा श्रद्धा तृतीय स्थान पर रहे ।मेलन ग्रुप में खुशी प्रथम, प्रांजल द्वितीय ,दिया तथा जिया तृतीय स्थान पर रहे ।स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल जी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास तथा प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ठ जी ने विजेता रहे छात्रों को बधाई दी।