ऊना / 27 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
जिला रेड क्रॉस के अध्यक्ष व उपायुक्त राघव शर्मा के निर्देशानुसार रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय चिंतपूर्णी और महाराणा प्रताप कॉलेज अम्ब में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक चिकित्सा का एक दिवसीय बेसिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में चिंतपूर्णी कॉलेज के 60 और अंब कॉलेज के 50 युवा रेड क्रॉस गु्रप सदस्यों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण के दौरान सेंट जोन एम्बुलैंस से प्रशिक्षक परवीन महाजन ने कॉलेज छात्रों को प्रशिक्षण देते हुए गुण व प्राथमिक चिकित्सा में क्या-क्या कार्य करने चाहे के बारे में पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने यूथ रेड क्रॉस के विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा के तहत पट्टियांे को बांधने और आपात स्थिति में व्यक्ति को बचाने हेतू किए जाने वाले कारगर तरीकों बारे अवगत करवाया गया।इस मौके पर प्रिंसीपल दर्शन धीमान, स्टाफ सदस्य सुरूचि शर्मा, अजय कुमार, वंदना कौंडल सहित डीडीएमए के सदस्य भी उपस्थित रहे।