February 7, 2025

हरोली, बीटन कालेज व हिमकैप्स में प्राथमिक चिकित्सा उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

0

ऊना / 26 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

जिला रेड क्रॉस के सहयोग से राजकीय महाविद्यालय हरोली, बीटन तथा हिमकैप्स बडैहर में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एक दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला रेड क्रॉस के अध्यक्ष व उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में 250 से अधिक युवा रेड क्रॉस गु्रप सदस्यों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान यूथ रेड क्रॉस के विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा के तहत पट्टियांे को बांधने और आपात स्थिति में व्यक्ति को बचाने के लिए किए जाने वाले कारगर तरीकों बारे अवगत करवाया गया।

उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 27 अक्तूबर को राजकीय महाविद्यालय अम्ब तथा चिंतपूर्णी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इस मौके पर इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय हरोली, बीटन के प्रधानाचार्य, अध्यक्ष हिमकैप्स विक्रम सिंह, प्रिंसीपल निशा रानी तथा कालेज का स्टाफ, स्टेट रेड क्रॉस से वीरेंद्र सिंह, सेंट जोन एम्बुलैंस से प्रशिक्षक परवीन महाजन सहित डीडीएमए के सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *