ऊना / 23 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
जिला ऊना के 24 विभिन्न स्थानों पर आगामी 30 व 31 अक्तूबर को विशेष इंतकाल दिवस का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न तहसीलों व उप तहसीलों के तहत इंतकाल से संबंधित लंबित मामलों का निराकरण किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त राघव शर्मा ने इस संबंध में आयोजित बैठक के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि ऊना तहसील के तहत 30 अक्तूबर को पटवार भवन कुरियाला में पटवार वृत्त नारी, चलोला उठवाडा, धमान्दरी, लम्लैहड़ी-1 कुरियाला व डंगेहड़ा तथा पटवार भवन बसाल-1 में पटवार वृत्त टक्का-1, टक्का-2, बडूही बसाल-1, बसाल-2 पनोह से संबंधित इंतकाल के मामले निपटाए जाएंगे। 31 अक्तूबर को कानूनगों भवन जलग्रा में पटवार वृत्त भडोलियां कलां, मलाहत, बसोली-1 व मदनपुर व कानूनगो भवन ऊना में पटवार वृत्त ऊना, रामपुर, जनकौर, कोटला कलां, कोटला खुर्द व अरनियाला से संबंधित इंतकाल के मामले निपटाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि तहसील अंब के तहत 30 अक्तूबर को कानूनगो भवन अंब में पटवार वृत्त अम्ब, अंदोरा, लडोली, कटौहड़ कलां, कुठियाड़ी, नेहरी खालसा व पटवार भवन चकसराये में पटवार वृत्त चकसराये, त्याई, जवेहड़, सुरी, लडेर टिक्करी, रिपोह मुचलियां, मोलियां पुरोहितां व मैडी तथा 31 अक्तूबर को पटवार भवन सलोई में पटवार वृत्त मुबारिकपर कलरूही, मन्दोली, सलोई, चुआर, मथेहड व पतेहड तथा पटवार वृत चुरूड़ में पटवार वृत्त चुरूड़, ठठल, टकारला दियाड़ा, भैरा व घुसाड़ा से संबंधित इंतकाल के मामले निपटाए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि तहसील घनारी के तहत 30 अक्तूबर को घनारी पटवार भवन में पटवार वृत्त संघनेई दियोली, घनारी, अम्बोआ, नंगल जरियाला, व भद्रकाली पटवार भवन में पटवार वृत्त जोह, डंगोह, पिरथीपुर भदरकाली, गोंदपुर बनेहड़ा तथा 31 अक्तूबर को दौलतपुर पटवार भवन में पटवार वृत्त मवा कोहलां, चलेट, दौलतपुर, मरवाड़ी व सलोह तथा भंजाल पटवार भवन में पटवार वृत्त नकडोह, भजाल, कुनेरन व फतेहपुर पटवार से संबंधित इंतकाल मामलों का निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि तहसील हरोली के तहत 30 अक्तूबर को नंगल कलां पटवार भवन में पटवार वृत्त बाथडी, नंगल कलां, नंगल खुद, हरोली पटवार भवन में पटवार वृत्त पालकवाल 2 व हरोली तथा 31 अक्तूबर को ललडी पटवार भवन में पटवार वृत्त ललडी, पालकवाह-1 व कुंगडत-1 तथा धर्मपुर पटवार भवन में पटवार वृत्त रोड़ा, वालीबाल व धर्मपुर से संबंधित इंतकाल के मामले निपटाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि तहसील बंगाणा के तहत 30 अक्तूबर को लठियाणी पटवार भवन में पटवार वृत्त लटियाणी, राजनी बनियालां, बुधान, ढियूगली, तनोह, डोलू सरोह व कोटला पटवार भवन में पटवार वृत्त बंगाणा अमजाह, कोटला, मलांगड व घनेत तथा 31 अक्तूबर को डीहर पटवार भवन में डीहर व बोहाना पटवार वृत्त ओर जसाना पटवार भवन में जसाना, चराड़ा, अरलू, हटली व थाना उपरला पटवार वृत्त से संबंधित इंतकाल मामले निपटाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि उप तहसील जोल के तहत चौकी खास कानूनगो भवन में 30 अक्तूबर को बडूही, चौकी खास, बैरियां, बडूहा, सोहारी व टकोली और 31 अक्तूबर को जोल पटवार भवन में जोल, वेही, अम्बेहड़ा धीरज, अमरोह व खुरवाई पटवार वृत्त से संबंधित इंतकाल मामले निपटाए जाएंगे। उप तहसील बीहडू कला में 30 अक्तूबर को टीहरा पटवार भवन में टीहरा, थानाकलां, छपरोह कलां व बुडवार और 31 अक्तूबर को मंदली पटवार भवन में मंदली, रायपुर, मकरैड व बोहरू पटवार वृत्त से संबंधित इंतकाल किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि उप तहसील मैहतपुर बसदेहड़ा के तहत 30 अक्तूबर को पटवार भवन संतोषगढ़ में संतोषगढ, मजारा, नंगड़ा, चडतगढ़-1, देहला-1 व देहलां 2 और 31 अक्तूबर को कानूनगो भवन मैहतपुर में चडतगढ़-2. मैहतपुर बसदेहडा, देहला-3, देहलां 4 बनगढ़ व बहडाला पटवार वृत्त से संबंधित इंकाल मामले निपटाए जाएंगे। उप तहसील गगरेट के तहत 30 अक्तूबर को कलोह पटवार भवन में अंबोटा, गगरेट, कलोह व बडोह तथा 31 अक्तूबर को टटेहडा पटवार भवन में ओयल, टटेहड़ा, कुठेडा जसवालां, लोहारली, कोएडी व बढेड़ा राजपूतां पटवार वृत्त से संबंधित इंतकाल मामले निपटाए जाएंगे। उप तहसील ईसपुर के तहत 30 अक्तूबर को कानूनगो वृत्त खड्ड में खड्ड-1, खड्ड-2, पंजावर-1, पंजावर-2 व नगनोली तथा 31 अक्तूबर को पटवार भवन ईसपुर में ईसपुर, भदसाली, पंडोगा-2 पंडोगा-1, सलोह -1 व सलोह-2 से संबंधित इंतकाल मामलों का निराकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उप तहसील भरवाई में 30 अक्तूबर को किन्नू कानूनगो भवन में छपरोह, डूहल भटवाला, डूहल बंगवाला, लोहारा-1 व लोहारा-2 तथा 31 अक्तूबर को धर्मशाला महंतां पटवार भवन में गिंडपुर, खरोह, भटेड, धर्मशाला महंतां व बधमाणा पटवार वृत्त से संबंधित मामले निपटाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त उप तहसील दुलैहड़ में 30 अक्तूबर को दुलैहड़ पटवार भवन में दुलैहड़, गोंदपुर जयचंद, सिंगा, कुंगडत-3 व कुंगडत- 2 तथा 31 अक्तूबर को पूवोबाल पटवार भवन में पूवोबाल -1 पूवोबाल-2, पोलियांबीत व कुठारबीत पटवार वृत्त से संबंधित इंतकाल मामले निपटाए जाएंगे।
उपायुक्त ऊना ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि के दौरान संबंधित स्थानों पर इंतकाल करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला राजस्व अधिकारी अजय कुमार सिंह, तहसीलदार ऊना हुसैन चंद चौधरी, तहसीलदार बंगाणा रोहित कंवर, तहसीलदार हरोली जयमल सिंह, तहसीलदार अंब प्रेमलाल धीमान, तहसीलदार घनारी कुमारी शिखा, नायब तहसीलदार गग्रेट प्रकाश चंद, नायब तहसीलदार जोल व बीहड़ू कुलतार सिंह, नायब तहसीलदार मेहतपुर बसदेहड़ा इकबाल सिंह, नायब तहसीलदार भरवांईं संजीव कुमार, नायब तहसीलदार दुलैहड़ राजन कुमार, नायक तहसीलदार ईसपुर शुभ कुमार सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी की उपस्थिति थे।