December 28, 2024

कलाकारों ने रावमापा कलोह व घनारी में विद्यार्थियों को आपात स्थिति से निपटने बारे किया जागरूक

0

ऊना / 12 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

आरके कलामंच चिंतपूर्णी के कलाकारों ने  आज रावमापा कलोह व घनारी में छात्र व छात्राओं को आपदा न्यूनीकरण के विषय में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया।इस अवसर पर आरके कलामंच के प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि किसी भी तरह की आपदा की स्थिति में सबसे पहले स्थानीय लोग ही पहुंचते हैं। इसलिए आमजन मानस को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरुक होना आवश्यक है ताकि आपदा से होने वाले नुक्सान को कम किया जा सके। 

इस मौके पर रावमापा कलोह व घनारी के प्रधानाचार्यों ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन एवं प्राधिकरण द्वारा समर्थ 2023 के अंतर्गत स्कूलों में करवाएं जा रहे कार्यक्रम सराहनीय है। कलाकारों द्वारा लघु नाटकों के माध्यम से आपात स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न उपाए बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित होने से यहां स्कूली विद्यार्थी आपदा के दौरान किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधों के बारे में जागरूक हो रहे हैं वहीं विद्यार्थी घर और समाज में भी संदेश पहुंचा रहे हैं कि आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तत्काल क्या किया जाना चाहिए।इस अवसर विभिन्न संस्थानों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, छात्र-छात्राएं सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *