नशा मुक्त ऊना के तहत नोडल अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
ऊना / 30 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
नशा मुक्त ऊना के तहत कॉलेज इंटरवेंशन कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है जिसके तहत शनिवार को जिला ऊना के नोडल अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यशाला डीआरडीए हाल ऊना में अयोजित की गई जिसमें जिला के सभी कॉलेजों के नोडल अधिकारियों ने शिरकत की।
नशा मुक्त ऊना अभियान के रिसोर्स पर्सन विजय कुमार और पंकज पंडित ने प्रतिभागियों को नशा मुक्त ऊना अभियान के परिपेक्ष्य और कॉलेज इंटरवेंशन कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिला के सभी कॉलेजों में कॉलेज टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा ताकि बचाव मुहिम को योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्वित किया जा सके। साथ ही, प्रत्येक कॉलेज से चार छात्रों को पियर लीडर की भूमिका के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। शीघ्र ही विभिन्न कॉलेजों पियर लीडर को प्रशिक्षित करके सक्षम बनाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि नशा मुक्त समाज के लिए युवाओं की अहम भूमिका है। जहां युवावस्था नशे के प्रति सबसे संवेदनशील आयु वर्ग है, वहीं बचाव मुहिम में भी इनकी भूमिका सबसे कारगर है। युवाओं के सक्रिय योगदान के बिना अभियान को सिरे नहीं चढ़ाया जा सकता। विजय कुमार ने बताया कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए स्वस्थ विकल्प उपलब्ध करवाने जरूरी हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज इंटरवेंशन से नशा मुक्त ऊना अभियान को मजबूती मिलेगी।