November 6, 2024

कांग्रेस प्रत्याशी विवेक शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ खोला मोर्चा

0

बंगाणा / 19 मई / जोगिंद्र देव आर्य ///

कुटलैहड़ भाजपा के प्रत्याशी व उसके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत दर्ज हुए मामले को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी विवेक शर्मा ने कहा कि अपनी राजनीति चमकाने व पैसे कमाने के लिए देवेंद्र भुटटो किसी भी हद तक जा सकते हैं। कांग्रेस प्रत्याशी विवेक शर्मा रविवार को लोअर कुटलैहड़ के सोहरला गांव रांयसरी, टक्का व नंगल सलांगड़ी में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश सचिव देसराज मोदगिल व बीडीसी सदस्य शोभित गौतम भी साथ रहे।
कांग्रेस प्रत्याशी विवेक शर्मा ने कहा कि जो व्यक्ति अपनी राजनीति चमकाने व पैसे के लिए अपने बच्चों को दांव पर लगवा सकते हैं, तो ऐसा व्यक्ति अपने स्वार्थ के लिए परिवार को भी बेच सकता है।

इस प्रकार का व्यक्ति क्षेत्र के लोगों का भला कभी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि अपनी राजनीति व व्यापार में पैसा कमाने के लिए गलत तरीके के साथ जाली दस्तावेज व एफडी लगाकर पैसा निकाला गया। जिससे स्पष्ट हो गया है ये लोग झूठ की राजनीति कर रहे हैं और पैसा कमाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हैरानी तो इस बात को लेकर है कि ठेकेदारी न करने की बात करने वाले ने मामला दर्ज होने के बाद भी अभी तक अपना ठेकेदारी लाइसेंस कैंसिल नहीं करवाया है। कुटलैहड़ के कांगे्रस प्रत्याशी विवेक शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ जनता का खासा रोष देखने को मिल रहा है।

रोष है कि जिस व्यक्ति को जनता ने वोट देकर विधायक बनाया, उस व्यक्ति ने क्षेत्र की जनता से धोखा किया है। इतना ही नहीं जनता में इस बात को लेकर भी नराजगी है कि 14 माह के भीतर जनता ने जो मांगे रखी थी, उन सभी मांगों की अनदेखी की गई। मात्र चंद लोगों का ही भाजपा प्रत्याशी ने फायदा देखा। जनता की मुलभूत सुवधिाओं की भी लड़ाई नहीं लड़ी गई।

विवेक शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता को भाजपा प्रत्याशी की असलियत का पता चल गया है और एक जून को होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस को वोट डालकर प्रदेश में सरकार को मजबूत करेंगे। इस अवसर पर भगत राम, बलदेव सिंह, किशन सिंह, मदन लाल, सुभाष चंद, ओंकार चंद, केहर सिंह, शमशेर सिंह, रमेश चंद, अमर चंद, बलवीर सिंह, संदीप सिंह, राज कुमार, अशोक कुमार, सुखदेव सिंह, विजय, जगदेव, राकेश सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *