ऊना / 19 मई / न्यू सुपर भारत ///
जिला के गांव अजौली के राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने शनिवार को गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली में छात्र छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जागरूक करने वाले नारों से युक्त तखतियाँ और पोस्टर बैनर हाथों में लेकर पूरे गांव की परिक्रमा की और नारे भी लगाए। रैली के माध्यम से गांव के मतदाताओं को मतदान का महत्व बताने सहित प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने वाला संदेश दिया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य कंचन बाला, प्रवक्ता सुनील कुमार, कुलवंत कौर, नीना अग्निहोत्री, शशि सहगल, व अन्य शिक्षकों में नीलम चब्बा, अनीता, सुमन संदल, सविता, तरणजीत, मोनिका,पी टी ई रोहित नेगी, सुरजीत सिंह सहित बी एड के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया।