Site icon NewSuperBharat

लाल सिंगी अग्नि कांड प्रभावितों की मदद के लिए तत्परता से काम कर रहा प्रशासन

ऊना / 7 मई / न्यू सुपर भारत ///

ऊना उपमंडल के लाल सिंगी में हुए अग्नि कांड के प्रभावितों की मदद के लिए उपमंडल प्रशासन पूरी तत्परता से काम कर रहा है।  प्रभावित परिवारों के लिए भोजन और ठहरने की व्यवस्था समेत अन्य सभी आवश्यक सेवाओं के प्रबंध किए गए हैं। यह जानकारी एसडीएम ऊना विश्वमोहन देव चौहान ने दी।

बता दें, आज मंगलवार को दोपहर 12 बजे के करीब लाल सिंगी के वार्ड 7 में प्रवासी बस्ती में झुग्गियों में आग लग गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल ने फायर ऑफिसर नितिन धीमान की अगुवाई में त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में करीब 49 झुग्गियां जलकर राख होने की सूचना है। हालांकि गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी व्यक्ति को नुकसान नही पहुंचा, वहां रह रहे सभी प्रवासियों को अग्निशमन दल ने सुरक्षित निकाल लिया। दुर्घटना में प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक 9.50 लाख रुपये की संपति के नुकसान का आकलन है।

Exit mobile version