November 6, 2024

अभिनव पहल – ऊना जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता के लिए करवा रहा ‘लोगो डिजाइन’ प्रतियोगिता

0

ऊना / 2 मई / न्यू सुपर भारत ///

ऊना जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता की एक अभिनव पहल करते हुए ‘लोगो डिजाइन’ प्रतियोगिता आयोजित करवा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य चुनाव के पर्व में सबकी भागीदारी तय बनाने के साथ ही लोगों की प्रतिभा एवं रचनात्मकता का लाभ लेकर मतदाता जागरूकता के लिए एक आकर्षक लोगो डिजाइन करना है।

जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त जतिन लाल ने सभी ऊना जिला वासियों से प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है। बता दें, चयनित ‘लोगो’ का उपयोग इस बार के चुनावी जागरूकता कार्यक्रमों, इलेक्शन के दौरान सरकारी पत्राचार, फाइलों समेत जिला प्रशासन के आधिकारिक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा।

10 मई है प्रविष्टि जमा करने की अंतिम तिथि
प्रथम पुरस्कार पर 5 हजार

लोगो रचनात्मक एवं मतदान के महत्व को दर्शाती थीम के अनुरूप होना चाहिए। इसे लेकर लोग अपनी प्रविष्टि वाट्सऐप नंबर 9816607082 पर भेज सकते हैं। इसके अलावा प्रविष्टि व्यक्तिगत तौर पर जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय में भी जमा कराई जा सकती है। प्रविष्टि जमा करने की अंतिम तिथि 10 मई, 2024 तय की गई है।स्वीप के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता के शीर्ष तीन प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। पहले स्थान पर रहने वाले को 5 हजार, दूसरे स्थान के लिए 3 हजार तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले को 2 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

ये हैं लोगो डिजाइन प्रतियोगिता की नियम एवं शर्तें
लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता में ऊना जिले के सभी आयु वर्ग के लोग और संस्थान भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के नियम एवं शर्तों के मुताबिक लोगो डिज़ाइन पूर्ण रूप से मौलिक होना चाहिए साथ ही रचनात्मक एवं चुनावी थीम के अनुकूल होना चाहिए। आपका ‘लोगो’ डिजाईन क्या दर्शाता है, इस पर जानकारी 40 से 60 शब्दों में जानकारी अवश्य दें। सर्वश्रेष्ठ लोगो डिज़ाइन का चयन उपायुक्त कार्यालय द्वारा गठित विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जाएगा। यदि कोई व्यक्तिगत तौर पर कार्यालय में प्रविष्टियां जमा करा रहा है तो अपना नाम, पता, आयु और संपर्क नंबर अवश्य दे ताकि चयनित प्रविष्टि के लिए संपर्क किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *