January 10, 2025

दुकान से 9 ए सी चोरी करने के आरोप में ऊना पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

0

ऊना / 26 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

दुकान से 9 ए सी चोरी करने के आरोप मे ऊना पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी ऊना पुलिस ने देते हुए बताया है कि 23 मार्च 2024 को नीरज कुमार पुत्र राम आसरा गांव बड़ूही डा0 चौकीमन्यार तह0 वंगाणा जिला ऊना ने शिकायत की थी कि दिनाक 23 मार्च 2024 को वह ज़ब सुबह समय करीव 09 बजे जब वह अपनी दुकान का स्टोर खोलने गया, तो उसने देखा कि स्टोर के शटर का ताला खुला हुआ था । चैक करने पर स्टोर मे रखे कुल 09 पीस AC (एयर कन्डीशनर) किसी ने चोरी कर लिए थे ।

CCTV फुटेज चैक करने पर एक ट्रक चालक द्वारा ट्रक को खड़ा करके AC चुराए हैं । जिस पर अभियोग संख्या 23/24 U/S 457,380 IPC में दर्ज हुआ था । पुलिस तफतीश के दौरान ट्रक की तलाश करके आरोपी सुरजीत सिंह पुत्र शिंगारा सिंह निवासी डिफेंस कॉलोनी गांव टूंडला सेक्टर B नजदीक गवर्नमेंट हाई स्कूल पंजोखला तहसील अंबाला कैंट जिला अंबाला हरियाणा, उम्र 50 साल व सुखजीत सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी वार्ड नंबर 8 हाउस नंबर 141 राजासेंसी तहसील अजनाला PS राजसेंसी जिला अमृतसर पंजाब व उम्र 55 साल को अभियोग में गिरफ्तार किया गया है जोकि पुलिस हिरासत रिमांड पर चले आ रहे हैं। तफतीश जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *