November 6, 2024

नशामुक्त ऊना अभियान के तहत रील कंटेस्ट के विजेता सम्मानित

0

ऊना / 23 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत चलाए गए रील प्रतियोगिता अभियान के तहत प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले विजेताओं को एडीसी महेद्रपाल गुर्जर ने पुरस्कार वितरित किये। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दौलतपुर कालेज़ के सौरभ ताखी ने हसिल किया जिन्हें ट्रॉफी व 1200 रुपए का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। जबकि दूसरे स्थान हासिल करने वाले बीटन कॉलेज के विद्यार्थियों को ट्रॉफी व 800 रुपये तथा तृतीय स्थान पाने पर आईटीआई भद्रकाली के प्रशिक्षुओं को ट्रॉफी व 600 रुपये की राशि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त चौथा व पांचवां स्थान हासिल करने पर न्यू ऐंजल आईटीआई पेखूवेला व ट्रिप्पल आईटी सलोह को क्रमशः 500-500 रूपये की धनराशि प्रदान की गई।

गौरतलव है कि नशामुक्त ऊना अभियान के अन्तर्गत 23 से 27 मार्च तक चलाए गए रील कंटेस्ट का थीम “जिंदगी को चुने, नशे को नहीं” था। जिसमें ज़िला ऊना के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों ने रील के माध्यम से नशामुक्ति पर आकर्षक व प्रेरणादायक रीलें प्रस्तुत कीं। इसके अलावा युवाओं ने इंस्टाग्राम पर भी नशामुक्ति पर 21 रीलें सांझा कीं। इस अवसर पर सीपीओ संजय सांख्यान सहित अन्य ज़िला अधिकारी उपस्थित रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *