Site icon NewSuperBharat

लायसेंसी हथियार जमा करवानें की तिथि 25 अप्रैल तक बढ़ी

ऊना / 22 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

जिला दंडाधिकारी ऊना जतिन लाल ने जिले में लोकसभा चुनाव और 2 विधानसभा उपचुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भय मुक्त तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी शस्त्र धारकों को 25 अप्रैल तक अपने लायसेंसी शस्त्र जमा कराने के आदेश दिए हैं। पहले इसके लिए 20 अप्रैल की डेड लाइन थी, जिसे अब 25 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।

उन्होंने सभी शस्त्रधारकों से 25 अप्रैल तक अपने हथियार एवं गोला बारूद नजदीकी पुलिस थानों या फिर अधिकृत  डीलर अथवा शस्त्र घर में जमा करवाने को कहा है। 25 अप्रैल तक  अपने हथियार जमा नहीं करवाने वालों के लाइसेंस कैंसिल करने के साथ ही उनके हथियार जब्त कर लिए जाएंगेI

 उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वालों पर कानून के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी । 

हालांकि यह आदेश ड्यूटी पर तैनात सशस्त्र, अर्धसैनिक बल,होमगार्ड,पुलिस कर्मी,राष्ट्रीयकृत- अधिसूचित वाणिज्यिक बैंकों के सुरक्षा गार्ड और कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले कर्मियों पर लागू नहीं होंगे.इसके अलावा राष्ट्रीय राईफल एसोसिएशन के विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लेने वालो सदस्यों को भी इन आदेशों से छूट रहेगी।

Exit mobile version