उपायुक्त ने अप्पर बसाल में आग दुर्घटना स्थल का किया दौरा
ऊना / 12 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
उपायुक्त जतिन लाल ने आज शुक्रवार को अप्पर बसाल में आग लगने से हुई दुर्घटना स्थल का दौरा किया। इस दौरान उपायुक्त ने आग दुर्घटना से प्रभावित परिवारों से भेंट की और उनके दुख-दर्द सांझा किया तथा उन्हें प्रशासन की ओर से हर संभव मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को आग लगने के कारणों का पता लगाने के निर्देश दिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर काबू पाया जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि प्रभावित प्रवासी लोगों के खाने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से कर दी है। इसके अलावा रेड क्रॉस की ओर से राहत प्रदान की जाएगी जिसके लिए उचित दिशा-निर्देश दे दिए हैं।बता दें, बुधवार को अप्पर बसाल में प्रवासी बस्ती में सांय 4 बजे के करीब भीषण आग हादसा सामने आया। भीषण आग होने के कारण प्रवासी लोगों की लगभग 18 झुग्गियां आग की चपेट में आकर राख हो गई। झुग्गियों में लगभग 70 के करीब प्रवासी लोग रह रहे थे जोकि बिल्कुल सुरक्षित है।इस दौरान तहसीलदार ऊना शिखा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।