ऊना / 28 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन लिमिटेड, पाइप लाइन्स प्रभाग, एनआरपीएल ऊना द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय जनकौर में कचरा मुक्त भारत विषय पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में कुल 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक अमनदीप भारद्वाज द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान बारे विस्तृत जानकारी दी गई तथा विद्यार्थियों से अपने आसपास साफ-सफाई रखने, कचरा निस्तारण के लिए कूड़ेदान का उपयोग करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर जनकौर स्कूल के प्रधानाध्यापक ने भी स्वच्छता ही सेवा अभियान पर संदेश देकर बच्चांे तथा स्कूली स्टाफ को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया।