Site icon NewSuperBharat

कड़े पहरे में ईवीएम, डीसी ने जांचे स्ट्रॉंग रूम के सुरक्षा इंतजाम

ऊना / 5 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

लोकसभा चुनावों और 2 विधानसभा उप चुनावों के लिए ऊना जिले में प्रयोग में आने वाली ईवीएम तथा वीवीएपीएट को स्ट्रॉंग रूम स्थापित करके कड़े पहरे में रखा गया है। ऊना में ट्रक यूनियन के समीप उप मुहाल बाग तथा हरोली में कौशल विकास केंद्र पलकवाह में बनाए गए स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त जतिन लाल ने यह शब्द कहे। उन्होंने शुक्रवार को उप मुहाल बाग तथा पलकवाह में स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया।

जतिन लाल ने बताया कि जिला प्रशासन पूरी गंभीरता से चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कर रहा है और प्रशासन द्वारा प्रत्येक स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। स्ट्रॉंग रूम की पहरेदारी को अभेद्य सुरक्षा घेरा बनाया गया है। सशस्त्र बल की पूरी टुकड़ी 24 घंटे ईवीएम की कड़ी पहरेदारी पर तैनात है। सुरक्षा कर्मचारी पूरी सजगता से इनकी निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने सुरक्षा में लगे जवानों से भी बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया तथा ड्यूटी में किसी भी तरह की कोताही न बरतने की हिदायत दी।

Exit mobile version