Site icon NewSuperBharat

गगरेट में स्वीप कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

ऊना / 20 मार्च / न्यू सुपर भारत

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की सौ फीसदी भागीदारी तय बनाने के उद्देश्य से गगरेट के अंबोटा और मावा कोहलां में स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह कार्यक्रम अंबोटा के नाग नाथ मंदिर और मावा कोहलां गांव के अंबेदकर भवन में किए गए। बाल विकास विभाग और ल्युमिनस पावर टेक्नोलॉजी पावर लिमिटेड तथा हैल्प एज इंडिया के सहयोग से आयोजित इन कार्यक्रमों में एसडीएम गगरेट सोमिल गौतम ने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र की मजबूती के लिए चुनावों के महापर्व में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की।

उन्होंने कहा कि मतदान की ताकत से लोकतंत्र सुदृढ़ होता है। स्वस्थ तथा सशक्त लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि सभी मतदाता चुनाव में अपने मताधिकार का स्वतंत्रता से विवेकपूर्ण प्रयोग करें और अन्यों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

इन कार्यक्रमों में जिला स्वीप नोडल अधिकारी नरिंद्र कुमार, सीडीपीओ अंब विजय कुमार, सीडीपीओ ऊना कुलदीप दयाल, विभागीय अधिकारी सतीश कुमार तथा सुनील कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version