January 10, 2025

मैड़ी मेले के सफल संचालन व सुरक्षा के दृष्टिगत सीमावर्ती अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित

0

ऊना / 13 मार्च / न्यू सुपर भारत

डेरा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी में 17 से 28 मार्च तक आयोजित होने वाले होली मेले को लेकर मिनी सचिवालय ऊना में एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने पड़ोसी राज्य पंजाब के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की। इस दौरान होली मेले के सफल संचालन व सुरक्षा के दृष्टि से पंजाब के अलग-अलग जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं से सुरक्षा नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

एडीसी ने कहा कि पंजाब राज्य से काफी संख्या में श्रद्धालु ट्रकों, टैªक्टरों-ट्रॉलियों व ट्रालों में सवार होकर बाबा बड़भाग सिंह मेले में शामिल होने के लिए आते हैं जिसके चलते सीमावर्ती बैरियरों पर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि मेलावधि के दौरान अंतर्राज्यीय बैरियरों के आगे इन सभी मालवाहकों का जाना प्रतिबंधित रहता है। महेंद्र पाल गुर्जर ने सीमावर्ती इलाके में संयुक्त बैरियर स्थापित करने का आग्रह किया ताकि मालवाहकों के माध्यमों से आने वाले श्रद्धालुओं पर पूर्णतः रोक लगाई जा सके। उन्होंने पंजाब रोडवेज़ व पेप्सू रोड ट्रांस्पोर्ट को बसों की समय सारणी जारी करके ऊना जिला के एचआरटीसी अधिकारियों तथा मेला कमेटी के साथ सांझा करने को कहा।

उन्होंने कहा कि जिला ऊना जिला की सीमा में आगे मालवाहक वाहनों में आने वाले श्ऱाद्धलुओं को आगे नहीं जाने दिया जाएगा जिसके लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती अंतर्राज्यीय बैरियर पर की जाएगी। एडीसी ने पंजाब के अधिकारी से आग्रह किया कि वे पंजाब से आने वाले श्रद्धालुओं को जागरूक करें कि मैड़ी मेले में जाने के लिए बसों का ही प्रयोग करें। मालवाहन वाहकों से यात्रा करने से बचें ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने से बचा जा सके तथा इस प्रकार के संदेश को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में भी पहुंचाना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर एसी वरिन्द्र शर्मा, एएसपी सुरेंद्र शर्मा, एसडीएम नंगल गुरमीत सिंह, रूपनगर से राजपाल हुडल तथा होशियारपुर के प्रशासनिक अधिकारी वर्चुअल बैठक में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *