Site icon NewSuperBharat

इनर व्हील क्लब ऊना की तरफ से विशिष्ट पब्लिक स्कूल में मनाया गया इंटरनेशनल वुमन डे

ऊना / 07 मार्च / न्यू सुपर भारत

इनर व्हील क्लब ऊना की तरफ से विशिष्ट पब्लिक स्कूल में इंटरनेशनल वुमन डे मनाया गया। कार्यक्रम में करीब विद्यालय की 50 शिक्षकाऐं उपस्थिति रही। क्लब के पदाधिकारियों दोबारा स्कूल के 13 महिला सपोर्टिंग स्टाफ को उपहार पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया गया । इस मौके पर सीमा वशिष्ट (प्रेसिडेंट), जितेंद्र कंवर , रेखा शर्मा, सुमन पुरी, मीरा मेहता , बबली जी, रमा कालिया , डॉक्टर जागृति, निरुपमा महाजन आदि उपस्थित रहे।इस मौके पर सीमा वशिष्ट ने कहा कि महिलाएं राष्ट्र और समाज मे पुरुषों जितनी ही सक्षम है।

आज की महिलाएं हर क्षेत्र में अपना होना दिखा रही हैं और समाज के विकास में योगदान दे रही है । उन्होंने कहा कि यदि पूर्ण रुप से सामाजिक विकास करना है तो लिंग भेद समाप्त करके लड़कियों व लड़कों में मतभेद नहीं करना चाहिए। इनर व्हील के पदाधिकारियों द्वारा श्रीमती अंजलि वशिष्ट को कार्यक्रम मे योगदान पर धन्यवाद किया।

Exit mobile version