Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त ने बदाऊं में स्वां चैनेलाइजे़शन को वर्षा से हुए नुक्सान का लिया जायजा

ऊना / 22 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त राघव शर्मा ने शुक्रवार को बदाऊं व साथ लगते क्षेत्रों में गतदिनों हुई भारी वर्षा के कारण स्वां चैनेलाईजे़शन को हुए नुक्सान का जायजा लिया। उपायुक्त ने बाढ़ नियंत्रण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वां चैनेजाइजे़शन को हुए नुक्सान का  पूर्ण प्राकलन तैयार करके राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को भेजना सुनिश्चित करें।

इस मौके पर अधीक्षण अभियंता बाढ़ नियंत्रण हीना सभ्रवाल, अधिशाषी अभियंता पंकज कुमार सहित स्थानीय पंचायत के प्रधान व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version