Site icon NewSuperBharat

चंद्रलोक कॉलोनी में धूमधाम से मनाया गया मूर्ति स्थापना दिवस

ऊना / 18 फरवरी / न्यू सुपर भारत

श्री लक्ष्मेश्वर शिव महादेव जी चंद्रलोक कॉलोनी ऊना में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष में 11वे विशाल भंडारे (कांगड़ी धाम ) का आयोजन किया गया। शिव सेवक स्वर्गीय एलडी सिंगल सेवानिवृत मुख्य अध्यापक की स्मृति में आयोजित इस विशाल भंडारे में राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज अपने प्रवचनों से लोगों को निहाल किया। टीवी फेम गायक निधि वालिया तथा लवली वालिया ने एक से एक सुंदर भजन गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके साथ ही नूरपुर के युवा गायक नन्हें तुषार कुमार ने भी अपनी हाजिरी लगाई। श्री लक्ष्मेश्वर शिव महादेव मंदिर कमेटी के प्रबंध निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस भव्य आयोजन में राजनीतिक, धार्मिक तथा सामाजिक संगठनों से जुड़े अनेक प्रमुख लोगों ने शिरकत भंडारे के प्रसाद के रूप में कांगड़ी धाम को ग्रहण किया और भोले का आशीर्वाद लिया।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य भंडारे के उपलक्ष्य में जनता के लिए निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन भी किया गया, जिसमें आयुर्वेदिक तथा एलोपैथी विभाग के चिकित्सक अपनी टीम के साथ निशुल्क उपचार करते नजर आए। कमेटी के सौजन्य से मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। उन्होंने कहा कि उनके पुज्य पिता श्री एलडी सिंगला ने आज से 11 वर्ष पूर्व चंद्रलोक कॉलोनी में शिव मंदिर का भोलेनाथ के आशीष से निर्माण करवाकर इसमें भगवान शिव की मूर्ति की स्थापना की थी, तब से लेकर हर वर्ष निरंतर मूर्ति स्थापना समारोह के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन मंदिर कमेटी की ओर से करवाया जाता है।

इन लोगों ने की शिरकत: कुलदीप सिंह पठानिया अध्यक्ष केसीसी बैंक, पूर्व चैयरमैन परमानैट लोक अ्दालत सी एल कोछड़ ,मंडी गोविंदगड़ से एमसी के चैयरमैन जगमीत सहोता , ,देशराज गौतम, शिव सैणी पार्षद ,संजीव बस्सी निदेशक एसईवीटी एवं दी वददी प्रैस क्लब प्रधान, जतिद्र राणा, एमडी होटल ग्रैंड जेएस, जिला भाजपा सचिव विनोद ठाकुर एवं पूर्व चैयरमैन मार्केटिंग कमेटी, डीएसपी मैहता, जसविंदर पत्रकार, सलीम कुरेशी पत्रकार नालागढ़ प्रधान प्रैस क्लब, गुरजीत पत्रकार नालागढ़, अनिल सहगल एसई विद्युत बोर्ड ऊना, सोहन लाल लेवर अफसर, डा ज्योति कंवर जिला आयुर्वेद अधिकारी ऊना, नीरज डीएफएससी ऊना,वलदेव एकसियन , जोगिंदरदेव आर्य वीडीसी, , संजीव नकई , गोविंद शर्मा, विजय आंगरा,अमन , विवेक , राजीव ,सतवीर , डा राजन आंगरा, डा अशुंल आंगरा,,डा रंजना शुकला ,डा कपिल भरवाल ,

डा हितेश ,डा हरष धिमान डा अकांशा मैहता ,डा शवनम
वरमा ,दिपक चौधरी एसीएफ ,डा अशोक दरोच ,डा अमन सोखला ,,प्रवीण ठाकुर नर्सिग ,डा रवि, डा एसके नंदा, डा पियूष नंदा, डा नारायण आंगरा ,प्रिंस राजपूत व्यपार मंडल प्रधान, राकेश कैलाश, नरेन्द्र सैनी आर्कीटेक्चर, जीत सैनी, धरमपाल अजनोली पूर्व प्रधान, तारा चंद सैनी भाजपा नेता, प्रवीण शरमा चांदपुर ,एकसाईज के आला अफसर विनोद सिंह डोगरा अपने समस्त स्टाफ सहित ,डीएफओ सुशिल राणा समस्त स्टाफ सहित ,उधोगपति वलतेजिदर ,करण सिंह चोधरी ,संदीप ठाकुर ,सुरिंदर मोहन ,मेहर सिंह ,वलदेव भारदवाज , दरशन ,अंकुश ,

शिव कुमार वससी ,रामपाल पूर्व उप प्रधान कुठार ,ओम प्रकाश मेहता ,रोहित थानाकलां ,कई कालेजों ,स्कूलों ,आईटीआई के स्टाफ व छात्र समस्त वैकों ,अस्पतालों के स्टाफ,कांगड़ा वैकों के डायरेक्टर ,एजीएम ,मैनेजरों सहित वगाणा , गग्रेट ,अंव नंगल के अनेक गणमान्य नागरिकों ,धार्मिक ,समाजिक संसथानों के प्रतिनिधियो व शिव भक्तों ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।विवेक अग्रवाल ने समस्त प्रशासन का सहयोग के लिए तहेदिल से धन्यवाद वयकत किया ।

Exit mobile version