November 23, 2024

स्कूलों में बच्चों को मतदान बारे किया जा रहा है जागरुक

0

ऊना / 17 फरवरी / न्यू सुपर भारत

भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार ऊना ज़िला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भी चुनावी साक्षरता क्लबों यानि इलैक्टोरल लिटरेसी क्लब (इएलसी) गठित किये गये हैं। इन संस्थानों में ईएलसी के माध्यम से मतदाता जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी के तहत शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बहडाला व देहलां में चुनावी गतिविधियां आयोजित की गईं, जिसमें ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जतिन लाल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। 

इलैक्टोरल लिटरेसी क्लब बहडाला स्कूल के बच्चों से मतदाता पंजीकरण से मतदान तक की पूरी प्रक्रिया को लेकर विभिन्न मतदान गतिविधियां आयोजित करवाई गईं। गतिविधि के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बहडाला के बच्चों द्वारा मतदाता पंजीकरण से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियां, बीएलओ आदि भूमिका निभाई। जबकि देहलां स्कूल के ईएलसी के बच्चों द्वारा भी मतदान प्रक्रिया बाखूबी दर्शाया।  

उपायुक्त ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई पूरी चुनावी प्रक्रिया की सराहना की तथा बच्चों से भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों व निर्वाचनों में बच्चों की भागीदारी से सम्बन्धित जानकारी सांझा की व प्रोत्साहित किया।  उन्होंने बताया कि ईएलसी की गतिविधियां प्रत्येक महीने के तीसरे शनिवार को समस्त शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित करवाई जाती हैं ताकि नये व भावी मतदाताओं को लोकतंत्र, निर्वाचन, पंजीकरण व मतदान प्रक्रिया बारे जागरुक किया जा सके। 

 उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों को अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने तथा मतदाता पंजीकरण से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियां करवाई गईं तथा बच्चों को मतदान के महत्व बारे जागरुक किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन सुमन कपूर, नायब तहसीलदार अजय कुमार, प्रिंसीपल बहडाला हरीश जोशी व ईएलसी नोडल अधिकारी केहर सिंह, प्रिंसीपल देहलां राकेश कुमार व ईएलसी नोडल अधिकारी विजय कुमार उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *