December 26, 2024

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता तथा बेटी बचायो बेटी पढ़ायो अभियान के सम्बंध मे अजौली स्कूल मे जागरूकता शिविर का आयोजन

0

ऊना / 14 फरवरी / न्यू सुपर भारत

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत समेकित बाल विकास परियोजना ऊना के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजौली में मासिक धर्म स्वच्छता तथा बेटी बचायो बेटी पढ़ायो अभियान के अंतर्गत खंड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह दयाल ने की । शिविर में आयुर्वेदिक विभाग से डॉ निशा ठाकुर उपस्थित हुए। उन्होने बच्चो को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे मे जानकारी दी तथा बच्चियों को उनके खाने-पीने तथा महामारी के दिनों में किस चीज का ध्यान रखना चाहिए उसके बारे में अवगत करवाया | उन्होंने पोषण के ऊपर जोर देते हुए बच्चों को समझाया कि अगर हमारा खान-पान सही रहेगा तो बच्चों में एनीमिया की कमी दूर होगी ।

बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप दयाल ने कहा कि सुदृढ़ नींव के लिए उचित पोषण आवश्यक होता है। कुपोषण मुक्त भारत की परिकल्पना साकार करने के लिए सभी तक उचित पोषण पहुंचाना आवश्यक है । इस दिशा में महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भूमिका अहम है। पोषण अभियान का मूल उद्देश्य किशोर, किशोरी, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को निर्धारित पोषण के विषय में जागरूक बनाना तथा उन्हें उचित पोषण उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बच्चों को बेटी बचायो बेटी पढ़ायो अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा लड़कियों को अच्छा स्पर्श और बुरा स्पर्श के बारे में जानकारी दी |

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इन कार्यक्रमों की सफलता के लिए जहां जन जन का सहयोग आवश्यक है वहीं जनप्रतिनिधियों, स्कूल प्रबंधन समितियों, सरकारी विभागों, सामाजिक संगठनों तथा समस्त सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की समावेशी भागीदारी अपेक्षित है। स्कूल के प्रधानाचार्य कंचन बाला ने भी बच्चों को बेटी बचायो बेटी पढ़ायो अभियान के बारे में जानकारी दी |

जागरूकता शिविर में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया | चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शालिनी कक्षा नौवीं , दूसरा स्थान निहारिका कक्षा आठवीं तथा तीसरा तन्वी कक्षा नौवीं ने प्राप्त किया । सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सन्मानित किया गया । इस अवसर पर पर्यवेक्षक मीनू वाला ,संतोष कुमारी, कुलबीर कौर, नरेश देवी, नानकी देवी, पोषण ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गुरमुख सिंह ,स्कूल के अध्यापक सुनील मेहता व अध्यापिका नीलम चब्बा, वार्ड पंच मधु बाला तथा रीटा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अन्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *