Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त ने केवी सलोह में माता सरस्वती की प्रतिमा का किया अनावरण

ऊना / 14 फरवरी / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त जतिन लाल ने बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर केंद्रीय विद्यालय सलोह में माता सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण किया तथा हवन कार्यक्रम में आहुतियां भी डाली। उपायुक्त ने बसंत पंचमी की सभी को बधाई और शुभकामनाएं भी दी।इस मौके उपायुक्त ने स्कूली बच्चों के साथ कुछ पल बिताए और उनके साथ विभिन्न विषयों पर बातचीत की। उन्होंने बच्चों को अपने माता-पिता व गुरूजनों का आदर करना एवं समाज व देशहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

उपायुक्त जतिन लाल ने केंद्रीय विद्यालय के नव निर्मित भवन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय भवन आधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया ताकि बच्चों को उचित व गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने का अच्छा वातावरण मिल सके। उन्होंने स्कूली अध्यापकों से भी आहवान किया कि बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें ताकि बच्चें आसानी से अपना भविष्य संवार सके। उन्होंने कहा कि स्कूल की प्रगति के लिए जिला प्रशासन भी अपना पूरा सहयोग प्रदान करेगा।

केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य नीलम गुलेरियां ने मुख्यातिथि व अन्य आतिथियों का स्वागत किया गया। इसके अतिरिक्त स्कूली बच्चों द्वारा, सरस्वती वंदना, समूह नृत्य इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।इस अवसर पर एसडीएम हरोली राजीव ठाकुर, वशिष्ठ अतिथि वरूण मित्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व स्कूली स्टाफ उपस्थित रहा। 

Exit mobile version