ऊना / 29 जनवरी / न्यू सुपर भारत
श्री वीरेंद्र गौतम मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल संतोखगढ के 12वी आर्ट्स के होनहार छात्र परमजीत ने अपना अपने माता पिता तथा बिद्यालय व विद्यालय के अध्यापको का नाम रोशन किया है । परमजीत को विद्यालय से कुशल एन एस एस प्रशिक्षिको श्रीमति अनुपमा प्रवक्ता राजनीती विज्ञान व श्री प्रवीन कुमार वोकेशनल ट्रेनर टूरिज्म द्वारा प्रशिक्षिण देकर एक दिन के मैगा कैम्प के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुसाडा मे भेजा गया यहा से उस की सिलेक्शन पान्च दिन के राज्य स्तरीय प्री आर डी प्रशिक्षिण कैम्प के लिए हूई जो कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानाकला मे आयोजित हूआ यहा पर प्रदेश भर से एक हजार छात्र छात्राओ ने भाग लिया और यहा से केवल एक सौ छात्र छात्राओ को राज्य स्तरीय आर डी कैम्प के लिए चुना गया यहा से एक सौ मे से तीस छात्र व तीस छात्राओ को आर डी परेड के लिए चुना गया जिस मे इस होनहार छात्र को भी चुना गया ।
और आज इस छात्र का हिमाचल के राज्यपाल के सामने आर डी परेड मे भाग लेकर विद्यालय पहुँचने पर सभी अध्यापको व एस एम सी प्रधान अवनीत सैनी द्वारा इस विद्यार्थी को बधाई दी गई तथा सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे । गौरतलब है कि यह छात्र परमजीत इस से पहले भी राज्य मे आयोजित पहली वाल बिधान सभा के लिए प्रदेश भर से 68 विद्यार्थीओ मे चुना गया था तथा बहा पर भी इस ने एक योग्य कैवनिट मंत्री की भूमिका भी निभाई थी ।