ऊना / 25 जनवरी / न्यू सुपर भारत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश की ओर से स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें वशिष्ट पब्लिक स्कूल की कक्षा नौवीं की छात्रा कनिका धीमान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए छठा स्थान हासिल किया, जिसे केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा ₹5000 नकद इनाम तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल जी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों में ज्ञान की वृद्धि होती है। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ठ जी ने इस उपलब्धि के लिए विजेता रही छात्रा तथा उसके अभिभावकों को बधाई दी।