ऊना / 29 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
अतिरिक्त उपायुक्त महेन्द्र पाल गुर्जर ने बताया कि ऊना ज़िला में वीरवार 30 नवम्बर को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जिला परिषद् परिसर से वैन को हरी झण्डी दिखाकर करेंगे। इससे पहले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों के माध्यम से केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के बारे में पंचायत स्तर तक लोगों को जागरुक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लाभार्थियों के अनुभवों को भी सांझा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण भी किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त बुधवार को ज़िला परिषद् भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा की ज़िला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि विकसित संकल्प यात्रा ज़िला के सभी पांच विकास खण्डों में आयोजित की जाएगी। जबकि एक वैन शहरी क्षेत्रों के लोगों को जागरुक करेगी। उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को इस यात्रा को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने समस्त बीडीओ को निर्देश दिये कि यात्रा के दौरान स्वच्छता अभियान की गतिविधियां भी आयोजित करना सुनिश्चित करें तथा प्रतिदिन आयोजित की गई गतिविधियों की रिपोर्ट समयबद्ध भेजना सुनिश्चित करें। इसके साथ उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के बारे में शिविर लगाकर लोगों को जागरुक करें तथा पंजीकरण भी सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि जहां-जहां जागरुकता वैन पहुंचेगी, निर्धारित स्थलों पर आयोजित कार्यक्रमों में स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया जाए, जिनमें आयुष कार्ड पात्रता, आयुष कार्ड ईकेवाईसी, आभा पंजीकरण, शुगर, उच्च रक्तचाप व क्षय रोग जांच करने की व्यवस्था की जाए।
एडीसी ने आमजन से विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए रचनात्मक सहयोग देने का आह्वान किया और आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की।
इस अवसर पर पीओ डीआरडीए शिफाली शर्मा, एसडीएम विश्वमोहन देव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजीव वर्मा, ज़िला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार, डॉ. सुखदीप सिद्धू, बीडीओ मुकेश कुमार, केएल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।