Site icon NewSuperBharat

जिला में भरे जाएंगे जेबीटी अध्यापकों के 60 पद

ऊना / 14 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

प्रारम्भिक शिक्षा विभाग जिला ऊना द्वारा जेबीटी अध्यापकों के 60 पद बैच बाईज अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों को भरने के लिए जिला स्तर पर काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय ऊना के लिए काउंसलिंग 20 नवम्बर को, अम्ब के लिए 21 नवम्बर को, 22 नवम्बर को हरोली तथा 23 नवम्बर को बंगाणा के लिए काउंसलिंग आयोजित होगी। 

उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों का जेबीटी बैच 31.12.2016 तक का है और जेबीटी टेट पास है तो वह निर्धारित तिथि को काउंसलिंग में में भाग ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त यदि किसी अभ्यर्थी का नाम संबंधित रोजगार कार्यालय द्वारा किसी कारण वश प्रायोजित नहीं हुआ है लेकिन वह प्रार्थी सभी वांछित योग्यता पूर्ण करता है तो वह भी काउंसलिंग में भाग ले सकता है। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों की सूची, बायोडाटा फॉर्म व काउंसलिंग संबंधी पूर्ण जानकारी उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा के कार्यालय की वेबसाईट www.ddeeuna.in  उपलब्ध है।

Exit mobile version