November 24, 2024

वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में बड़ी धूमधाम से मनाया गया दीवाली का त्योहार

0

ऊना 10 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में दीवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएंँ करवाई गई, जिसमें बच्चों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया। कक्षा पहली से चौथी तक के बच्चों ने ‘दीया डेकोरेशन’,कक्षा पांँचवी और छठी के बच्चों ने ‘फ्लावर अरेंजमेंट’तथा कक्षा सातवीं से दसवीं तक के बच्चों ने ‘रंगोली प्रतियोगिता’ में भाग लिया। बच्चों ने दीवाली के अवसर पर राम मंदिर, और विभिन्न प्रकार की रंगोलियाॅं बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। ‘दीया मेकिंग प्रतियोगिता’में स्ट्राबेरी  ग्रुप में से कक्षा पहली में नवराज सिंह प्रथम, कनिष्क ठाकुर तथा अभिनव दत्त द्वितीय, रिहान परीक्षित ,रूही दहल तृतीय स्थान पर रहे।

कक्षा दूसरी में अकीरा प्रथम ,रोहिन धीमान तथा श्रेया द्वितीय ,अमायरा तथा प्रियल वर्मा तृतीय स्थान पर रहे ।एप्पल ग्रुप में कक्षा तीसरी में ओजस जसवाल प्रथम,आरवि शर्मा तथा आयुष सिंह द्वितीय, सान्विका शर्मा तथा अर्शदीप कौशल तृतीय स्थान पर रहे ।कक्षा चौथी में से काव्या शर्मा प्रथम, गुंजन धीमान तथा आरव राणा द्वितीय ,अबनीत तथा राघवी तृतीय स्थान पर रहे। ऑरेंज ग्रुप में ‘फ्लावर अरेंजमेंट’ में कक्षा पाँचवीं में  इशिका प्रथम ,जय कौशल द्वितीय तथा प्रभजोत कौर तृतीय स्थान पर रहे।कक्षा छठी में से अक्षमा प्रथम, पलक चौधरी द्वितीय तथा जिया तृतीय स्थान पर रहे।

‘रंगोली प्रतियोगिता’ में मैंगो ग्रुप में ग्रुप ‘एफ’ प्रथम स्थान पर रहा, जिसमें हरनीत कौर, साक्षी, गुरप्रीत तथा मनिंदर प्रथम स्थान पर रहे। ग्रुप ‘सी’ द्वितीय स्थान पर रहा,जिसमें शगुन, कनिका ,शीतल मान तथा भारती जैन थे। ग्रुप ‘ए’ द्वितीय स्थान पर रहा, जिसमें अदिति, दिव्यम शर्मा, बर्षा प्रियदर्शनी तथा जाधवी थे। ग्रुप ‘डी’तृतीय स्थान पर रहा,जिसमें मन्नतप्रीत, साक्षी, श्रेया पराशर तथा अन्वेषा थे।

मैलन ग्रुप में से ग्रुप ‘बी’ प्रथम स्थान पर रहा, जिसमें इश्मीत ,हरकीत, दिव्या शर्मा तथा सरजू राणा थे ।ग्रुप ‘ए” द्वितीय स्थान पर रहा, जिसमें दिया,कनिका धीमान, दिया शर्मा तथा केशवी थे । ग्रुप ‘सी’ तथा ग्रुप ‘डी’ तृतीय स्थान पर रहे, जिसमें पूर्वी प्राशर ,कीर्ति भारद्वाज, अन्वीक्षा ,जिया, अनंशा ,सुनेत्रा ,नेहा ,सोनाक्षी शर्मा तथा श्रिया थे। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल जी ने कहा ऐसे त्योहारों को मनाने से बच्चों को अपनी धार्मिक संस्कृति के बारे में पता चलता है। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट जी ने विजेता रहे बच्चों को सम्मानित किया तथा बच्चों,शिक्षकों,अभिभावकों तथा ऊनावासियों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएंँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *