January 1, 2025

हिमाचल प्रदेश का सम्पूर्ण एवं संतुलित विकास सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता – मुकेश अग्निहोत्री

0

ऊना / 8 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश का सम्पूर्ण एवं संतुलित विकास प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है जिसे जमीनी हकीकत में बदलने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाएं व कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं जिनका सीधा लाभ प्रदेशवासियों को मिलना आरंभ हो गया है। 

यह जानकारी उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र में 42 करोड़ 33 लाख रूपये की लागत के विभिन्न 22 विकास कार्यों के विधिवत शिलान्यास व लोकार्पण के अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि आज 32.69 करोड़ रूपये के विभिन्न विकासात्मक कार्यों के शिलान्यास तथा 9.64 करोड़ रूपये के विकास कार्यों लोकार्पण किया गया है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा तथा शुरू किए जा रहे प्रत्येक विकास कार्य को न्यूनतम निर्धारित समयावधि में पूरा करना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शुरू किए गए कार्यों की गति के अलावा गुणवत्ता का भी खास ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र निर्णायक विकास की ओर अग्रसर है तथा यहां पर सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल जल तथा सिंचाई के क्षेत्र में परियोजनाओं का सुनियोजित ढंग से निर्माण किया जा रहा है ताकि क्षेत्र की वर्तमान पीढ़ी की आवश्यकताओ के अलावा भावी पीढ़ियों के लिए भी इनका लाभ सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने जानकारी दी कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे बल्क ड्रग पार्क में पेयजल जल उपलब्ध करवाने के लिए 32 करोड रुपए, सड़क निर्माण के लिए 40 करोड रुपए तथा विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए लगभग 15 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं। 

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि भाखड़ा – जमालपुर विद्युत लाइन को हरोली से जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा बल्क ड्रग पार्क की विद्युत संबंधी आवश्यकताओं के मध्य नजर नैहरियां से पेखूबेला तथा पोलियां तक 95 करोड़ की लागत से विद्युत लाइन बनाई जा रही है। इसके अतिरिक्त 31 करोड रुपए की लागत से टाहलीवाल में एक नया विद्युत उपकेंद्र स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन सभी विद्युत परियोजनाओं के पूर्ण होने पर इस क्षेत्र में आने वाले कई दशकों के लिए विद्युत संबंधी आवश्यकताएं पूर्ण हो जाएंगी।

मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि जिला ऊना में एशियन विकास बैंक के माध्यम से 19 पेयजल योजनाएं निर्माणाधीन हैं जिन पर 139 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने एशियन विकास बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में एडीबी की सभी परियोजनाओं को मई 2024 तक तथा बालीआल व नगनोली में निर्माणाधीन परियोजनाओं को आगामी 1 माह के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हरोली में लगभग 7 करोड रुपए की लागत से बनाया जा रहे बस अड्डे का निर्माण कार्य एक वर्ष के भीतर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सबसे लम्बे रामपुर-हरोली पुल को पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिगत विकसित किया जा रहा है तथा यहां पर आने वाले लोगों सुरक्षा व सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रामपुर-हरोली पुल पर सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं। जबकि लोगों की सुविधा के लिए प्याऊ तथा रैंन शैल्टर यहां बनकर तैयार हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि 8 नवम्बर हरोली विधानसभा क्षेत्र में एक ही दिन में 42.33 करोड़ रुपए के उद्घाटन व लोकार्पण अपने आप में एक रिकॉर्ड है जिसमें 32.69 करोड़ रूपये के विभिन्न विकासात्मक कार्यों के शिलान्यासों में 2.14 करोड़ रूपये से लालूवाल और छेत्रां जलापूर्ति योजना का सुधारीकरण कार्य, 2.81 करोड़ रूपये की पोलियां बीत जलापूर्ति योजना का सुधारकीरण कार्य, 87.10 लाख रूपये से बट्ट कलां जलापूर्ति योजना का सुधारीकरण कार्य, 2.83 करोड़ रूपये से वालीबाल गांव की जलापूर्ति योजना, 4.41 करोड़ रूपये की दुलैहड़ जलापूर्ति योजना, 2.67 करोड़ रूपये से भदसाली गांव के भूलगढ़ क्षेत्र के लिए जलापूर्ति योजना, 84.61 लाख रूपये से पंजावर में टयूबवैल का सुधारीकरण कार्य

, 85.31 लाख रूपये से पंजावर में टयूबवैल का सुधारीकरण, 87.94 करोड़ रूप6.89 करोड रुपए की लागत से हरोली में बनने वाला बस अड्डा, 1.02 करोड़ रूपये से हरोली में टयूबवैल का सुधारीकरण कार्य, 96.04 लाख रूपये से कांटे में टयूबवैल का सुधारीकरण कार्य, 1.07 करोड़ रूपये से हरोली में सहकारी समिति के समीप टयूबवैल का सुधारीकरण कार्य, 93.87 लाख रूपये से सैंसोवाल में टयूबवैल का सुधारीकरण, 3.35 करोड़ रूपये से पंडोगा में अठवाईं खड्ड की उप सहायक नदी में बाढ़ सुरक्षा कार्य तथा 97.66 लाख रूपये की लागत सेे ईसपुर में निर्मित होने वाले शीतला माता मंदिर का निर्माण कार्य शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त 9.64 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लोकार्पणों में 50 लाख रूपये की लागत से हरोली पुल पर निर्मित दो प्याऊ, 6.15 करोड़ रूपये की लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना हरोली का संवर्द्धन कार्य, 52.24 लाख रूपये की लागत से धर्मपुर में टयूबवैल का सुधारीकरण, 32 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित रावमापा नंगल खुर्द में परीक्षा हॉल, 43 लाख रूपये की लागत से निर्मित हरोली-रामपुर पुल के समीप रैंन शैल्टर, 41.35 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन कर्मपुर तथा 1.31 करोड़ रूपये की लागत से रावमापा ललड़ी में विज्ञान प्रयोगशाला का भवन शामिल है। 

इस मौके पर उन्होंने पोलियां बीत में निर्माणाधीन जल भंडारण टैंक तथा हरोली में निर्माणाधीन विश्राम गृह का निरीक्षण भी किया तथा जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रधान टाहलीवाल ट्रक यूनियन सतीश बिट्टू, हरोली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद बिट्टू, जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी सैल के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव नितीश शर्मा, हरोली ब्लॉक यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत राय, जिला परिषद सदस्य नरेश कुमारी, दुलैहड़ पंचायत के प्रधान नंद किशोर, क्षेत्रां पंचायत के प्रधान विक्की राना,

नंगल खुर्द पंचायत के प्रधान प्रवीण कुमार, धर्मपुर पंचायत प्रधान सुभद्रा, विशाल शर्मा एसडीएम हरोली, जल शक्ति विभाग के मुख्य अभियंता विजय कुमार ढठवालिया, अधीक्षण अभियंता नरेश धीमान, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता विजय चौधरी, अधिशाषी अभियन्ता पुनीत कुमार, उपनिदेशक शिक्षा विभाग देवेंद्र चंदेल, हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन ठाकुर व क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश कुमार के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा स्थानीय लोग भी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *