February 7, 2025

ऊना के  ब्रह्मोटी मंदिर घाट पर रिमोट संचालित लाइफबॉय उपकरणों का रेस्क्यू प्रदर्शन

0

ऊना / 7 फरवरी / न्यू सुपर भारत //

जिला आपदा प्रबंधन एवं प्राधिकरण ऊना द्वारा खोज एवं बचाव के लिए खरीदे गए दो रिमोट संचालित लाइफबॉय उपकरणों का रेस्क्यू प्रदर्शन शुक्रवार को ऊना के ब्रह्मोटी मंदिर घाट पर गोविंद सागर जलाशय में किया गया। यह प्रदर्शन अभियान होमगार्ड की 12वीं बटालियन ऊना के कमांडेंट मेजर (सेवानिवृत्त) विकास सकलानी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इसके अलावा होमगार्ड, अग्निशमन विभाग और यांत्रिक शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।
कमांडेंट विकास सकलानी ने बताया कि रिमोट संचालित लाइफबॉय उपकरण जिले में किसी भी जल संबंधित आपातकालीन स्थिति में भोजन, दवाइयाँ और संचार सुविधा प्रदान करने में मददगार साबित होंगे।

इस दौरान सभी कंपनी कमांडरों, बीटीसी प्रभारी और फायर स्टेशन प्रभारी को भी इन उपकरणों के संचालन, असेंबली और हैंड-हैंडलिंग के बारे में प्रशिक्षित किया गया ताकि डूबने जैसी परिस्थितियों में बचाव कार्यों में मदद मिल सकें।
इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन की ओर से धीरज कुमार व राजन कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने ये उपकरण संबंधित आपदा प्रतिक्रिया एजेंसियों को सौंपे। उन्होंने कहा कि इन उपकरणों को खरीदने का मुख्य उद्देश्य भविष्य में किसी भी आपदा जैसी मजबूती के साथ निपटना और जिले की प्रतिक्रिया क्षमता को सशक्त बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *