November 16, 2024

हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच ने मांगा मंहगाई भत्ते का एरियर ***सरकार से की मांग दिवाली पर्व से पहले हो भुगतान

0


कांगड़ा, 5 अक्तूबर,(रितेश ग्रोवर ):


हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच हि. प्र. कार्य समिति की बैठकवीर सिंह चौहान प्रदेश महामंत्री की अध्यक्षता में कांगड़ा में सम्पन्न हुई। बैठक में परिवहन निगम के पैंशनरो की पैंशन एंव लंबित देय वित्तीय लाभों के बारे गंभीरता से चर्चा हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारितकिया गया कि राज्य सरकार व निगम प्रबंधन निगम केपैंशनरों की पेंशन का बजट में स्थाई समाधान करें। उन्होंने कहा कि27 प्रतिशत मंहगाई भत्ते केएरियर का भुगतान दिवाली केपर्व से पूर्व पैंशनरों को भुगतान करें। लबित ग्रेजुएटी व लीव इन कैश मैन्ट का वर्ष 2017 से पेंडिग चली आ रही है का भुगतान भी अवलिंब जारी करें। उन्होंने कहा कि 65, 70 व 75 वर्ष आयु पूरी कर चूके पैंशनरों को क्रमश: 5,10 व 15 पैंशन में वृद्धि देकर वित्तीय लाभ प्रदान करें।

बैठकमें यह प्रस्ताव भी पारित किया गया किनिगम प्रबंधन एंव परिवहन मंत्री द्वारा मंच के पदाधिकारियों की बैठक मुख्यमंत्री के साथ पैंशनरों की वितीय लाभों को शीघ्र भुगतान करवाने बारे बैठक करवाई जाए। बैठक में हरनाम सिंह जरयाल सचिव, किशोरी लाल धनोटिया प्रदेश कोषाध्यक्ष, संसार चंद पठानिया, सुभाष शर्मा, निर्मल सिंह, अशोक, ओम प्रकाश, भीखम परमार, अबिका प्रसाद, गुडडो देवी, बिमला देवी, अनीता देवी सिहत 215 पैंशनरों ने भाग लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *