सोलन / 08 नवंबर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 126 एवं उसके साथ पठित हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (सामान्य) नियम, 1997 के नियम 124 का अनुसरण करते हुए अधिसूचना जारी की है।
अधिसूचना के अनुसार सोलन ज़िला के विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत आंजी मातला के वार्ड नम्बर 01, रडौ पैन्द के मोहन सिंह सुपुत्र चैन सिंह निवासी गांव रडौ पैन्द डाकघर धर्मपुर तहसील कसौली ज़िला सोलन को वार्ड सदस्य निर्वाचित घोषित किए गए है।
अधिसूचना के अनुसार सोलन ज़िला के विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत संघोई के वार्ड नम्बर 05 मलावण के बाबु राम सुपुत्र धनाराम, गांव मलावन डाकघर मांगू तहसील अर्की ज़िला सोलन तथा ग्राम पंचायत सानन के वार्ड नम्बर 04, सानन ब्रागिया के नरेश कुमार सुपुत्र मुन्शीराम, गांव चिकनहाड़ा डाकघर डुमैहर तहसील अर्की ज़िला सोलन को वार्ड सदस्य निर्वाचित घोषित किए गए है।
अधिसूचना के अनुसार विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत सतड़ोल के वार्ड नम्बर 01 कांशीपटटा की कल्पना देवी पत्नी रोशन लाल निवासी गांव कांशीपटटा डाकघर डयावला तहसील कण्डाघाट ज़िला सोलन तथा ग्राम पंचायत छावशा के वार्ड नम्बर 04, पाडली के ज्ञानचन्द सुपुत्र नारायण दास निवासी गांव बांदला डाकघर छावशा तहसील कण्डाघाट ज़िला सोलन को वार्ड सदस्य निर्वाचित घोषित किए गए है।