January 4, 2025

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चण्डी में आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेला में 186 लाभार्थियों का हुआ पंजीकरण

0

सोलन / 02 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

सोलन ज़िला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चण्डी में आज आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। यह जानकारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी चण्डी डॉ. उदित कुमार ने दी।डॉ. उदित कुमार ने कहा कि आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंडी में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल शिमला द्वारा आयुष्मान भवः अभियान के तहत बहु विशेषज्ञ स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य मेले में 186 लाभार्थियों का पंजीकरण हुआ। इनमें 37 लाभार्थियों ने सामान्य व 149 लाभार्थियों ने बहु विशेषज्ञ चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ उठाया।

डॉ. उदित कुमार ने कहा कि इस मेले में शल्य चिकित्सा सुविधा का लाभ 05, औषधी चिकित्सा का लाभ 45, नेत्र रोग चिकित्सा का लाभ 15, शिशु रोग चिकित्सा का लाभ 20, मनोचिकित्सा का लाभ 2, हड्डी रोग चिकित्सा का लाभ 17, महिला रोग चिकित्सा का लाभ 20, चमरी रोग चिकित्सा विभाग की सुविधा 10, दंत चिकित्सा का लाभ 13 और सामान्य ओपीडी का लाभ 37 लाभार्थियों ने उठाया।उन्होंने कहा कि 23 लाभार्थियों ने सूक्ष्म शल्य चिकित्सकीय सुविधाओं, 166 लाभार्थियों ने परिवार नियोजन व प्रसव, प्रसूति और शिशु स्वास्थ्य सुविधाओं सहित जागरूकता का लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि 907 व्यक्तियों की रक्त जांच की गई। मोतियाबिंद के 14 रोगी जांच उपरांत शल्य निदान के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किए गए।

उन्होंने कहा कि मुख्य शल्य चिकित्सकीय जांच के लिए 06, सूक्ष्म शल्य चिकित्सकीय सुविधा के लिए 01 और 14 लाभार्थियों को विभिन्न रोगों की जांच उपरांत आईजीएमसी शिमला में निदान के लिए रेफर किया गया।इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल शिमला के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनमोल गुप्ता और सहायक प्राचार्य व विशेषज्ञ डॉ. अंजलि महाजन के मार्ग दर्शन में मेला सफल रहा।

स्वास्थ्य मेला आयोजन के लिए रजिस्ट्रार डॉ. राजू कटोच, शिशु रोग विभाग, आईजीएमसी शिमला, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हितेषी, आईजीएमसी शिमला, औषधि चिकित्सा विशेषज्ञ आईजीएमसी शिमला डॉ. रवि, मनोचिकित्सा विशेषज्ञ और रजिस्ट्रार आईजीएमसी शिमला, डॉ. कुशल, शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ और रजिस्ट्रार आईजीएमसी शिमला, डॉ. रमेश, रजिस्ट्रार हड्डी रोग विशेषज्ञ और रजिस्ट्रार आईजीएमसी शिमला, डॉ. हरि मोहन शर्मा, महिला रोग विशेषज्ञ और रजिस्टार आईजीएमसी शिमला, डॉ. शालिनी और चमड़ी रोग विशेषज्ञ आईजीएमसी शिमला डॉ. अश्वनी राणा ने इस अवसर पर लाभार्थियों की जांच की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *