फोटोयुक्त मतदाता सूचियां का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 27 अक्तूबर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक- अजय यादव
सोलन / 01 नवंबर / न्यू सुपर भारत
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव की अध्यक्षता में गत दिवस अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के संदर्भ में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित कि गई।
अजय यादव ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोलन ज़िला के 50-अर्की, 51-दून, 52-नालागढ़, 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियां का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 27 अक्तूबर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक किया जा रहा है। इस अवधि में फोटोयुक्त मतदाता सूचियां में पात्र नागरिकों के नाम सम्मिलित करने, सूचियों को अपमार्जित करने, स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने और मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाने के लिए दावे एवं आक्षेप स्वीकार किए जाएंगे। इन सभी पर निर्णय लेने के उपरान्त मतदाता सूचियां 05 जनवरी, 2024 को अन्तिम रूप से प्रकाशित कर दी जाएंगी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला के सभी मतदान केन्द्रों पर 04, 05 नवम्बर, 18 तथा 19 नवम्बर, 2023 को विशेष अभियान दिवस आयोजित किए जाएंगे। इन दिवसों पर दावे एवं आक्षेप प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन दावों एवं आक्षेपों का निपटारा 26 दिसम्बर, 2023 तक कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह सूचियां जिला के सभी उपमण्डलाधिकरी कार्यालय सहित सम्बन्धित सहायक निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालय में उपलब्ध हैं। निर्वाचक नामावलियां प्रथम जनवरी, 2024 की अहर्ता तिथि के अनुसार तैयार की गई हैं।
उन्होंने कहा कि प्रथम जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि 27 अक्तूबर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक पात्र नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें प्रारूप-6 पर आवेदन करना होगा।
उन्होंने कहा कि प्रथम अप्रैल, 2024, प्रथम जुलाई, 2024 तथा प्रथम अक्तूबर, 2024 की अहर्ता तिथि को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक भी 27 अक्तूबर से 09 दिसम्बर, 2023 तक प्रारूप-6 पर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए अग्रिम आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियां निर्वाचन विभाग, हिमाचल प्रदेश की वैबसाईट http://ceohimachal.nic.in पर भी उपलब्ध हैं। कोई भी व्यक्ति इन सूचियों में दर्ज नामों की पुष्टि इस वैबसाईट पर कर सकता है।
अजय यादव ने कहा कि सोलन ज़िला में वर्तमान में कुल 4,11,287 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 2,11,030 पुरुष, 2,00,249 महिलाएं तथा 8 अन्य मतदाता हैं। जिला में सबसे अधिक 95,511 मतदाता 50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 68,005 मतदाता 54-कसौली (अ.जा.) निर्वाचन क्षेत्र में हैं।
उन्होंने कहा कि इस अवधि में अपात्र मतदाताओं (मृत, स्थानांतरित, दोहरे पंजीकृत) के नाम मतदाता सूची से अपमार्जित करने के लिए प्रारुप-7 पर तथा मतदाता सूची की प्रविष्टियों में शुद्धि, प्रविष्टि के स्थानांतरण, दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करने व नया पहचान पत्र बनाने के लिए प्रारूप-6 में अपना आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। पात्र नागरिक अपना आवेदन NVSP.in तथा Voter Helpline के माध्यम से भी भेज सकते हैं।
उन्होने सोलन ज़िला के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे 27-10-2023 से 09-12-2023 तक मतदाता सूची की जांच कर लें तथा मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने, अपात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से अपमार्जित करने, मतदाता सूची की प्रविष्टियों में शुद्धि, स्थानांतरण, दिव्यांग, मतदाताओं को चिन्हित करने और नए मतदाता पहचाना पत्र तैयार करने के लिए आवेदन करें ताकि त्रुटिरहित एवं शुद्ध मतदाता सूचियां तैयार की जा सकें।
ज़िला कांग्रेस समिति के शिवदत्त ठाकुर, हितेश शर्मा, संधीरा दुल्टा, रूपिन्द्र कौर, भारतीय जनता पार्टी के चन्द्रकान्त शर्मा, आम आदमी पार्टी के भरत ठाकुर, रीता ठाकुर, बहुजन समाज पार्टी के राकेश बराड़, राम रत्न, राजेन्द्र भाटिया, तहसीलदार निर्वाचन राजेश शर्मा, नायब तहसीलदार दीवान सिंह ठाकुर एवं अन्य उपस्थित थे।