30 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
सोलन / 26 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 अक्तूबर, 2023 को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत चम्बाघाट फीडर से संचालित कुछ इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां विद्युत बोर्ड के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने दी।राहुल वर्मा ने कहा कि 30 अक्तूबर, 2023 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक परिहार की बेर, गुगाघाट, गदयाला, पोकन,
पकनेटा, कुरयाली, बाडां, लोहारन, लहोग, गारा, धरोट, जीयूण पट्टी, चबियारी, शलुमणा, जीयूला एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति तथा अन्य कारणों से उपरोक्त तिथि एवं समय में बदलाव किया जा सकता है।उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।