December 28, 2024

23 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

0

सोलन / 21 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 अक्तूबर, 2023 को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत बड़ोग फीडर से संचालित कुछ इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने दी।राहुल वर्मा ने कहा कि 23 अक्तूबर, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से प्रातः 10.15 बजे तक तथा सांय 04.45 से सांय 05.00 बजे तक आंजी, शमलेच, शराणू, भोज आंजी, बड़ोग, रेलवे स्टेशन, शूमती, नगाली, गलोग, चेवा, बड़ोग गांव, गलयाणा, बी.के. उद्योग, बाडा, कलोल, छोबल, कोरों कैंथड़ी, लघेचघाट, रोजेट मेडिकेयर, सागर रतना, किया मोटरज एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि इसी दिन प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक बड़ोग रेलवे स्टेशन, भोज आंजी, रोजेट मेडिकेयर, सागर रतना, किया मोटरज एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति तथा अन्य कारणों से उपरोक्त तिथि एवं समय में बदलाव किया जा सकता है।
उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *