नारा लेखन के माध्यम से आम जनता को मतदान के लिए किया प्रेरित
सोलन / 06 मई / न्यू सुपर भारत ///
लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) टीम अर्की द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और राजकीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) दिग्गल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाए गए।स्वीप नोडल अधिकारी प्रो. यशपाल शर्मा, डॉ. हेमराज सूर्य तथा प्रो. योगेश कुमार द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दिग्गल में शिक्षक, गैर शिक्षक वर्ग विद्यालय प्रबंधन समिति तथा छात्र-छात्राओं को लोकसभा चुनाव के प्रति जागरूक किया गया।
स्वीप नोडल अधिकारी प्रो. यशपाल शर्मा ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया को लोगों के लिए सुगम बनाने के दृष्टिगत सूचना प्रौद्योगिकी आधारित विभिन्न ऐप भी जारी किए गए हैं। इनमें दिव्यांग मतदाताओं के लिए सक्षम ऐप, उम्मीदवारों के बारे में जानकारी से सम्बन्धित के.वाई.सी ऐप, आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना सम्बन्धित जानकारी प्रदान करने के लिए सी-विजिल ऐप व उम्मीदवारों के लिए सुविधा ऐप उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) दिग्गल में प्रशिक्षुओं को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई।आईटीआई दिग्गल के प्रशिक्षुओं ने इस अवसर पर नारा लेखन द्वारा आम जनता को मतदान के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया।इस अवसर पर एसएमसी प्रधान मनीष शर्मा व एसएमसी के अन्य सदस्य, बीएलओ कविता देवी, ईएलसी इंचार्ज आईटीआई दिग्गल हिमेश ठाकुर तथा समस्त स्टाफ उपस्थित थे।