January 10, 2025

मजबूत लोकतंत्र में सभी मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी अति महत्वपूर्ण

0

सोलन / 28 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अर्की विधानसभा क्षेत्र की सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी कशलोक व प्राथमिक पाठशाला चंडी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। 

स्वीप टीम के प्रभारी प्रो. यशपाल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर स्कूल के समस्त कर्मचारी वर्ग, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को मताधिकार के महत्व के बारे में अवगत करवाया गया। वोटर हेल्पलाइन पोर्टल के माध्यम से नए मतदाता पंजीकरण की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि अर्की क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी अति महत्वपूर्ण है।

 इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता स्वीप टीम के सदस्य डॉ हेमराज सूर्य, प्रो. योगेश कुमार तथा बीएलओ सुपरवाइजर भागीरथ ठाकुर, बीएलओ विमल वर्मा, मीना देवी तथा रीता देवी उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *