Site icon NewSuperBharat

करना है मतदान हमें तो करना है मतदान : डॉ. जगदीश नेगी

सोलन / 09 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) सोलन में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जगदीश नेगी उप निदेशक (उच्चतर शिक्षा) सोलन थे।
डॉ. जगदीश नेगी ने उपस्थित जनों को लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रथम जून, 2024 को सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। मुख्य अतिथि ने कविता ”करना है मतदान हमें तो करना है मतदान“ के पाठ से युवाओं में जोश भी भरा।

इस अवसर नोडल अधिकारी स्वीप राजेश ठाकुर एवं हेमेंद्र दत्त शर्मा ने नए मतदाताओं के लिए वोट बनाने की प्रक्रिया तथा मतदान केंद्र पर मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर डाइट सोलन के विद्यार्थियों द्वारा मतदान जागरूकता पर आधारित एक लघु नाटिका का मंचन भी किया गया। इस कार्यक्रम में डाइट के प्राचार्य डॉ. शिव कुमार सहित स्टाफ व लगभग 150 विद्यार्थी उपस्थित थे।

Exit mobile version