December 22, 2024

वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी बनवा सकते हैं युवा अपना मतदाता पहचान पत्र : डॉ. पूनम बंसल

0

सोलन / 05 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत आज सोलन ज़िला के डॉ. यशवंत सिंह परमार वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय, नौणी में पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया के शिमला चैप्टर के सौजन्य से एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) सोलन डॉ. पूनम बंसल ने की।
डॉ. पूनम बंसल ने इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि चुनावी प्रक्रिया को लोगों के लिए सुगम बनाने के दृष्टिगत सूचना प्रौद्योगिकी आधारित विभिन्न ऐप भी जारी किए गए हैं। इनमें मतदाताओं के लिए वोटर हेल्पलाइन, दिव्यांग मतदाताओं के लिए सक्षम ऐप, उम्मीदवारों के बारे में जानकारी से सम्बन्धित के.वाई.सी ऐप, आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना सम्बन्धित जानकारी प्रदान करने के लिए सी-विजिल ऐप व उम्मीदवारों के लिए सुविधा ऐप उपलब्ध है।  

डॉ. पूनम बंसल ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके विद्यार्थी अपना मतदाता पहचान पत्र वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी बनवा सकते है। उन्होंने इस अवसर पर पात्र मतदाताओं को वोटर हेल्पलाईन ऐप के माध्यम से अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।स्वीप की ज़िला नोडल अधिकारी एवं नगर निगम की संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रियंका चन्द्रा ने इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया और अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए 04 मई, 2024 आवेदन की अंतिम तिथि है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे दोस्ती का फर्ज अवश्य निभाएं और अपने दोस्तों को भी पोलिंग बूथ तक ले जाना न भूलें। इस तरह प्रत्येक युवा लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकता है।इस अवसर पर पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया के शिमला चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. रणवीर वर्मा, उपाध्यक्ष यादविंदर चौहान, डॉ. यशवंत सिंह परमार वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय नौणी के बागवानी कॉलेज के डीन डॉ. मनीष शर्मा, अशोक शर्मा, पी.डी. भारद्वाज, डॉ. टी.डी वर्मा सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *