सोलन / 23 मार्च / न्यू सुपर भारत
निर्वाचन विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्वीप जागरूकता अभियान के तहत आज सोलन निर्वाचन क्षेत्र के नोडल अधिकारी राजेश ठाकुर व हेमेंद्र शर्मा नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सोलन में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को मतदान के बारे में जागरूक किया गयाI इस जागरूकता अभियान के दौरान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी बच्चों को मतदान के बारे में विस्तार से जानकारी दीI
राजेश ठाकुर ने छात्र-छात्राओं को अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सभी का आह्वान किया कि वे अपने-अपने परिजनों को भी 1 जून, 2024 को लोकसभा चुनाव के लिए अपना मत डालने के लिए प्रेरित करेंगेI उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मत का प्रयोग करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों में यह धारणा बनी है कि मेरे एक वोट से क्या फर्क पड़ता है और हमें इस धारणा को मिटाना है। जागरूकता का एक अलख जगाकर शतप्रतिशत मतदान करवाना है।
उन्होंने निर्वाचन विभाग द्वारा सभी पोलिंग स्टेशन पर उपलब्ध करवाई जा रही सुविधा जैसे रैंप, कतार रहित मतदान, व्हील चेयर, पीने के पानी, मतदाताओं को बैठने व चिकित्सा सुविधा एवं स्वयंसेवकों की नियुक्ति इत्यादि के बारे में भी बताया।
नोडल अधिकारी हेमेंद्र शर्मा ने भी बच्चों को मतदान करने के लिए जागरूक किया और अपील करते हुए कहा कि सभी को अपना मत जरूर डालना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि जो नवयुवा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं या फिर 1/4/2024 को 18 वर्ष के होने जा रहे हैं और जिनका किसी कारण से अभी तक मतदाता नामावली में नाम दर्ज नहीं हो पाया है, वो सभी अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुडवाएं ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में उनकी सहभागिता सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर महाविद्यालय के बच्चों द्वारा भी मतदान क्यों जरूरी है, विषय के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, अन्य प्रवक्ता, स्थानीय जनता सहित महाविद्यालय के 200 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेI