स्क्रीनिंग कमेटी ऑफ लाईसेंसड आर्म्ज़ की बैठक आयोजित
सोलन / 18 मार्च / न्यू सुपर भारत
लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत आज यहां ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी ऑफ लाईसेंसड आर्म्ज़ की बैठक आयोजित की गई।बैठक में लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत विभिन्न लाईसेंसधारकों के शस्त्र/हथियार इत्यादि जमा करवाने से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की गई।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, तहसीलदार निर्वाचन ऊषा चौहान, नायब तहसीलदार दीवान सिंह तोमर सहित सम्बन्धित अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक बद्दी इल्मा अफरोज वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थीं।