सोलन / 29 फरवरी / न्यू सुपर भारत
लोकसभा निर्वाचन-2024 के सफल आयोजन के लिए प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारियों के लिए आज यहां एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव ने की।
अजय कुमार यादव ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 को सफल बनाने में सभी नोडल अधिकारियों की भूमिका अग्रणी एवं महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी आबंटित कार्य को भारत के निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार करना सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को चुनाव की प्रारम्भिक तैयारियां समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को उनके कार्य के सम्बन्ध में भारत के निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर विभिन्न ज़िला स्तरीय नोडल अधिकारी, तहसीलदार निर्वाचन सोलन ऊषा चौहान, नायब तहसीलदार दीवान सिंह ठाकुर उपस्थित थे।