December 26, 2024

50 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 20 फरवरी को ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में

0

सोलन / 19 फरवरी / न्यू सुपर भारत

मैसर्ज़ आइएफएम फिनकोच गलोबल प्राईवेट लिमिटेड में 30 पदों तथा मैसर्ज़ मुथुट माइक्रोफिन लिमिटेड में 20 पदों पर भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू अब ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी।संदीप ठाकुर ने कहा कि उक्त पदों के लिए उम्मीदवार 12वीं तथा ग्रेजुएट पास व उनकी आयु 21 से 32 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी आवेदक विभागीय पोर्टल   EEMIs     पर प्राप्त की जा सकती है।

ज़िला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि 50 पदों के लिए भर्ती कैंपस इंटरव्यू 20 फरवरी, 2024 को ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में प्रातः 10.30 बजे आयोजित किए जाएंगे।अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-227242 तथा मोबाईल नम्बर 70189-918595 तथा 78768-26291 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *