सोलन / 14 फरवरी / न्यू सुपर भारत
लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत सोलन ज़िला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दून, 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) में मतदान प्रतिशत को अधिक से अधिक बढ़ाने पर बल दिया जाएगा ताकि लगभग शत-प्रतिशत मतदान दर प्राप्त की जा सके। यह जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने गत सांय सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) गतिविधियों को आरम्भ करने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि मज़बूत लोकतंत्र में प्रत्येक जन की भागीदारी अनिवार्य है। इसके लिए यह आवश्यक है कि सभी पात्र मतदाता मतदान करें। उन्होंने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा ज़िला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) गतिविधियों के माध्यम से सभी पात्र मतदाताओं को इस दिशा में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र मतदाता का मत लोकतंत्र को मज़बूत करने में सहायक बनता है।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा जागरूकता के साथ-साथ मतदाताओं की सुविधा के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों के माध्यम से ज़िला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जाएगा।उन्होंने कहा कि ज़िला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे स्थानों पर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने पर बल दिया जाएगा जहां गत विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा है। ज़िला में ऐसे सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के सघन प्रयास किए जाएंगे जहां लोकसभा निर्वाचन-2019 तथा विधानसभा निर्वाचन-2022 में मतदान प्रतिशत 60 प्रतिशत से कम रहा है। उन्होंने कहा कि पहली बार अपने मत का प्रयोग करने जा रहे युवाओं के साथ-साथ सभी युवाओं के लिए मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा।
मनमोहन शर्मा ने ज़िला निर्वाचन विभाग को निर्देश दिए कि ऐसे सभी पात्र युवा मतदाताओं का मतदाता पहचान पत्र बनाया जाए जिनके नाम अभी मतदाता सूची में दर्ज नहीं है। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों के तहत पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने और गलत प्रविष्टियों को सही करवाने के लिए जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ऐसे बूथ स्तर के अधिकारियों को सम्मानित करने पर विचार किया जाएगा जिनके मतदान केन्द्रों पर मत प्रतिशत में आशातीत वृद्धि होगी। विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों के माध्यम से उनके परिजनों एवं आस पड़ोस तक मतदान जागरूकता सुनिश्चित बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को मतदान के सम्बन्ध में जागरूक किया जाएगा।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि पारम्परिक नाट्य दलों के माध्यम से ज़िला की विभिन्न ग्राम पंचायतों में लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्ह्टस ऐप, फेसबुक, टविटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी समाज के सभी वर्गों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि ज़िला में स्थापित निर्वाचन साक्षरता क्लब (ई.एल.सी) और मतदाता जागरूकता फोरम (वी.ए.एफ) के नोडल अधिकारियों को इस दिशा में जागरूक किया जाएगा ताकि उनके माध्यम से सभी ई-मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करना जान सके और अपने पारिवारिक सदस्य एवं अन्य को इस दिशा में जागरूक कर सकें।
ज़िला कल्याण अधिकारी के माध्यम से पात्र दिव्यांग मतदाताओं को भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से पात्र मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा।अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम सोलन एवं स्वीप की नोडल अधिकारी प्रियंका चन्द्रा, तहसीलदार निर्वाचन सोलन ऊषा चौहान, नायब तहसीलदार निर्वाचन सोलन दीवान ठाकुर सहित निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।