November 23, 2024

अधिकारियों, कर्मचारियों की सकारात्मक सोच ही समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण – संजय अवस्थी

0

 सोलन / 27 जनवरी / न्यू सुपर भारत

मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि अधिकारियों तथा कर्मचारियों की सकारात्मक सोच ही नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने तथा समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हाटकोट में आयोजित ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।

संजय अवस्थी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आग्रह किया कि आमजन की शिकायतों के निपटारे के लिए सतत् क्रियाशील रहें। उन्होंने आग्रह किया कि वर्तमान सरकार की नवीन एवं रोज़गार परक योजनाओं को लक्षित वर्गों तक पहुंचाएं ताकि समय पर इनका लाभ उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि समस्याओं का निवारण निरंतर प्रक्रिया है और वह स्वयं प्रत्येक कार्यक्रम में यह सुनिश्चित बनाते हैं कि प्राप्त सभी शिकायतों का निपटारा हो।उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए दी गई समयावधि का पालन करें।

मुख्य संसदीय सचिव ने मान गांव की बिमला देवी के 02 वर्ष से लम्बित भूमि तक्सीम के मामले पर 15 फरवरी, 2024 तक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत डुमैहर में बी.पी.एल चयन प्रक्रिया में गलत लाभार्थी के चयन की जांच उपमण्डलाधिकारी अर्की को 15 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायत कर्ता की पात्रता जांचने के निर्देश भी दिए। उन्होंने क्षेत्र के तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारियों को निर्देश दिए कि भूमि सम्बन्धी मामलों में निर्धारित नियमों का पूर्ण पालना सुनिश्चित बनाया जाए।

उन्होंने कोफरी गांव, जुबला गांव, हरदेवपुरा गांव, काहाली गांव तथा अप्पर बेहली सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पेयजल समस्या के निवारण एवं पेयजल समयसारणी सुनिश्चित बनाने के लिए जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए।उन्होंने बरड बस्ती कुनिहार की उठाऊ पेयजल योजना के स्तरोन्नय के लिए प्रकालन अनुसार धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की।उन्होंने ग्राम पंचायत कोठी के उप प्रधान के अपने कार्य से अनुपस्थित रहने के सम्बन्ध में उपायुक्त सोलन को जांच के निर्देश दिए। इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी कुनिहार जांच उपरांत कार्यवाही करेंगी।

संजय अवस्थी ने लोहार गांव में पेयजल समस्या के निदान के लिए जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जल शक्ति विभाग के अधिकारी शीघ्र गांव का दौरा कर समस्या का निदान प्रस्तुत करें।आज के ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में 65 शिकायतें तथा 126 मांगे प्रस्तुत की गई। कुल शिकायतों में से 45 का मौके पर ही निपटारा सुनिश्चित बनाया गया।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर नशा निवारण अभियान के तहत हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर किए और सभी को नशा निवारण अभियान में सहयोग बनने की शपथ दिलाई।

उन्होंने मुख्यमंत्री स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत क्षेत्र के 10 लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए 75-75 हजार रुपए की धनराशि की पहली किश्त का चेक भेंट किया। उन्होंने बेटी है अनमोल योजना के तहत क्षेत्र की 10 कन्याओं को एफ.डी भी प्रदान की। उन्होंने अन्न प्रराशन संस्कार तथा गोद भराई की रस्म भी पूर्ण करवाई।आज आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर में 130 रोगियों की जांच की गई।  इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सम्बद्ध कलाकारों द्वारा लोगों को गीत संगीत के माध्यम से प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कलाकारों द्वारा नशा निवारण पर लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई।

खण्ड कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप, नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, ज़िला कांग्रेस महासचिव राजेन्द्र रावत, ज़िला कांग्रेस अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सी.डी. बसंल, बीडीसी अर्की की अध्यक्ष सोमा कौंडल, ग्राम पंचायत हाटकोट के प्रधान जगदीश अत्री, क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान, अन्य प्रतिनिधि, खण्ड कांग्रेस अर्की के पूर्व अध्यक्ष रमेश ठाकुर, नगर पंचायत अर्की की पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, उपमण्डलाधिकारी अर्की यादविंदर पाल, पुलिस उप अधीक्षक दाड़लाघाट संदीप शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व ग्रामीण कार्यक्रम में उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *