January 10, 2025

उद्योग मंत्री ने पांवटा साहिब तथा शिलाई में सुनी जनसमस्याएं

0

नाहन / 08 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

उद्योग संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने अपने दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के दौरान आज पांवटा साहिब लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनीइस दौरान क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि व स्थानीय लोगों ने मंत्री से मुलाकात की तथा क्षेत्र की सामूहिक व व्यक्तिगत समस्याएं उनके समक्ष रखी। उद्योग मंत्री ने इनमेंसे अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर किया तथा कुछ समस्याओं को सम्बंधित विभागों को तुरंत निराकरण के लिये सौंप दिया।

इसके उपरांत उद्योग मंत्री शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हुए जहाँ काफोटा तथा शिलाई क्षेत्र के लोग उनसे मिले तथा अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखी । इस दौरान उद्योग मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनका निराकरण भी किया।इस अवसर पर पूर्व विधायक किरनेश जंग, एसडीएम पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा,एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा, महा प्रबंधक उद्योग साक्षी सती, जिला आयुष अधिकारी राजन

सिंह, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शिलाई सीता राम शर्मा, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा अश्विनी शर्मा, असगर अली निदेशक जोगिंद्रा बैंक, प्रदेश महामंत्री कांग्रेस कमेटी शशी कपूर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पंचायतों के पदाधिकारी तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *