January 27, 2025

वार्षिक परीक्षाओं के मददेनजर ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करे पुलिस विभाग-सुमित खिमटा

0

नाहन / 8 फरवरी / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने स्कूली विद्यार्थियों की आगामी वार्षिक परीक्षाओं के मददेनजर ध्वनि प्रदूषण को हर हाल में रोकने के लिए लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस विभाग और सम्बन्धित अधिकारियों को दिए हैं। सुमित खिमटा ने कहा कि शीघ्र ही विद्यर्थियों की वार्षिक परीक्षायें आरम्भ होने वाली है इसलिए विभिन्न प्रकार के लाउड स्पीकर, डीजे आदि ध्वनि यंत्रों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए सम्बन्धित विभाग मुस्तैदी से कार्य करे।

सुमित खिमटा ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी प्रकार के लाडस्पीकर, डीजे आदि ध्वनि यंत्रों के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है और पुलिस विभाग इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित बनायें। उन्होंने कहा कि जनहित में अन्य सभी प्रकार के ध्वनि प्रदूषण को भी सम्बन्धित विभाग नियंत्रित करना सुनिश्चित बनाये।उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा आज गुरूवार को नाहन में जिला पर्यावरण योजना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

सुमित खिमटा ने ग्रामीण विकास और स्थानीय निकाय के अलावा जिला के सभी प्राधिकृत अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को पूरी तरह रोकना सुनिश्चित बनाया जाये। उन्होंने अधिकृत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग की रोकथाम के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलायें और औचक निरीक्षण भी किये जायें तथा दोषियों के चालान भी किये जायें। उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन ने सभी अधिकृत विभाग के अधिकारियों को चालान बुक प्रदान कर दिए हैं।

उपायुक्त ने जिला में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट व्यवस्था को सही प्रकार से लागू करने के लिए के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगर परिषद नाहन, पांवटा तथा नगर पंचायत राजगढ़ और पंचायत अधिकारियों को तरल और ठोस कूड़े की छंटाई सोर्स पर ही करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया है कि सभी लोग जब भी अपने घर का कूड़ा सम्बन्धित नगर परिषद अथवा पंचायत को प्रदान करें, तो गीले और ठोस कूड़े की पहले ही छंटाई कर लें ताकि ठोस कूड़े के निस्तारण में सम्बन्धि एजेंसी को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

सुमित खिमटा ने मारकंडा और यमुना नदी सहित जिला की प्रमुख नदियों में पानी की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए आवश्यक पग उठाने के लिए नगर परिषदों, नगर पंचायतों तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदियों में बहने वाले जल की गुणवत्ता हर हाल में बनाई रखी जाये क्योंकि इस जल से मानवीय जीवन के साथ अन्य जीव जंतुओं और प्रकृति का संतुलन जुड़ा हुआ है।

उपायुक्त ने जिला सिरमौर में एनजीटी में चल रहे विभिन्न मुददों पर विस्तार से चर्चा की और सभी अधिकारियों को एनजीटी के मामलों को गंभीरतापूर्वक लेने और एजनजीटी गाईडलाईन की अनुपालना करने के निर्देश दिए।
क्षेत्रीय अधिकारी, पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड पांवटा साहिब पवन शर्मा ने बैठक का संचालन किया और विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।  

जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विजय हमलाल, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र साक्षी सत्ती, उप निदेशक बागवानी एस.के. बक्शी, बीएमओ नाहन मोनिषा अग्रवाल, नगर परिषद नाहन एवं पांवटा, नगर पंचायत राजगढ़, के अलावा जल शक्ति विभाग, पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *